टाटा मोटर्स की बड़ी घोषणा: 22 सितंबर से गाड़ियां होंगी ₹1.55 लाख तक सस्ती, जानें किसे मिलेगा फायदा

Spread the love

भारत में कार खरीदने की सोच रहे लोगों के लिए बड़ी खुशखबरी है। टाटा मोटर्स ने अपनी गाड़ियों की कीमतें घटाने का ऐलान किया है। 22 सितंबर से कंपनी की कारें ₹65,000 से लेकर ₹1.55 लाख तक सस्ती हो जाएंगी।

यह फैसला हाल ही में हुई GST काउंसिल की बैठक के बाद लिया गया है। 3 सितंबर को काउंसिल ने छोटी कारों और 350cc तक की बाइक्स पर GST दरों को 28% से घटाकर 18% करने का ऐलान किया था।


टाटा मोटर्स बोले – “ग्राहकों को देंगे पूरा फायदा”

टाटा मोटर्स ने साफ कहा है कि वह GST दरों में बदलाव का पूरा फायदा ग्राहकों तक पहुंचाएगी। कंपनी का मानना है कि टैक्स घटने से कारें आम लोगों की पहुंच में आएंगी और ऑटोमोबाइल सेक्टर की बिक्री भी तेज होगी।


किन गाड़ियों पर होगा असर?

  • छोटी कारें – 1,200cc तक पेट्रोल और 1,500cc तक डीज़ल इंजन वाली गाड़ियां जैसे मारुति स्विफ्ट, ऑल्टो और टाटा नेक्सॉन अब सस्ती मिलेंगी।

  • बाइक्स और स्कूटर – 350cc तक की बाइक और स्कूटर जैसे होंडा शाइन और एक्टिवा की कीमतें भी घटेंगी।

  • कॉमर्शियल व्हीकल्स – बसें, ट्रक और एम्बुलेंस भी अब 18% GST स्लैब में आ गए हैं।


लग्जरी कारें भी होंगी सस्ती, लेकिन…

नई टैक्स व्यवस्था में लग्जरी कारों पर GST 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है। सुनकर लग सकता है कि गाड़ियां महंगी होंगी, लेकिन ऐसा नहीं है।

पहले इन कारों पर 28% GST के साथ 17-22% तक का कॉम्पेन्सेशन सेस भी लगता था। यानी कुल टैक्स 50% तक पहुंच जाता था।

  • उदाहरण: अगर मर्सिडीज की कीमत 1 करोड़ रुपए थी, तो उस पर लगभग 50 लाख टैक्स देना पड़ता था।

  • अब सेस हटने के बाद टैक्स करीब 40 लाख तक सीमित हो जाएगा।

यानी, लग्जरी कारें भी थोड़ी सस्ती होंगी, लेकिन फर्क बहुत ज्यादा नहीं पड़ेगा।


कॉम्पेन्सेशन सेस क्यों हटाया गया?

2017 में जब GST लागू हुआ, तब राज्यों को डर था कि उनकी टैक्स से होने वाली कमाई घट जाएगी। इस घाटे की भरपाई के लिए केंद्र सरकार ने कॉम्पेन्सेशन सेस लगाया।

  • यह सेस महंगी गाड़ियों, शराब और सिगरेट जैसे उत्पादों पर लगाया जाता था।

  • इससे जुटाई गई रकम राज्यों को मुआवजे के तौर पर दी जाती थी।
    अब धीरे-धीरे यह सेस हटाया जा रहा है, जिससे लग्जरी गाड़ियां भी थोड़ी किफायती हो रही हैं।


नतीजा: ऑटोमोबाइल मार्केट में बढ़ेगी रौनक

GST दरों में बदलाव से अब आम कारें, बाइक और कुछ लग्जरी गाड़ियां भी सस्ती हो जाएंगी। इससे उम्मीद है कि भारत में वाहन खरीदने की डिमांड बढ़ेगी और ऑटो इंडस्ट्री को नया बूस्ट मिलेगा।


अब सवाल ये है कि आप नेक्सॉन जैसी मिड-रेंज कार लेना पसंद करेंगे या मर्सिडीज जैसी लग्जरी कार, जो थोड़ी और किफायती हो जाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *