दुबई में आयोजित SIIMA Awards 2025 का रेड कार्पेट इस बार पूरी तरह रश्मिका मंदाना के नाम रहा। जब वह गोल्डन साटन साड़ी पहनकर पहुंचीं, तो मानो पूरे इवेंट का नज़ारा ही बदल गया। कैमरों की फ्लैश और जगमगाते माहौल में रश्मिका किसी सोने की मूर्ति सी चमक रही थीं।
रश्मिका, जिन्हें पहले से ही ‘नेशनल क्रश’ का खिताब मिला हुआ है, इस शाम भी अपने लुक से सबका दिल जीत ले गईं।
गोल्डन साटन साड़ी में रश्मिका का जलवा
रश्मिका ने इस मौके पर ब्रॉन्ज़ शेड की चमकदार साटन साड़ी चुनी। इसकी नैचुरल शाइन ने जैसे ही रेड कार्पेट की लाइट को पकड़ा, वह और भी ग्लैमरस दिखने लगीं। बारीक कढ़ाई वाले बॉर्डर ने इस साड़ी को और एलीगेंट बना दिया।
ब्लाउज ने डाला मॉडर्न ट्विस्ट
साड़ी भले ही सिंपल थी, लेकिन बिना बाजू और डीप नेकलाइन वाला उनका ब्लाउज पूरे लुक को नया ट्विस्ट दे रहा था। रोशनी पड़ते ही ब्लाउज पर झिलमिलाहट चमक उठी, जिससे यह एथनिक और मॉडर्न का परफेक्ट कॉम्बिनेशन बन गया।
मिनिमल एक्सेसरीज़, मैक्सिमम इम्पैक्ट
ग्लैमर लुक के बावजूद रश्मिका ने भारी-भरकम गहनों से दूरी बनाई। सिर्फ रिंग्स और छोटे ईयररिंग्स पहनकर उन्होंने साबित कर दिया कि कम ज्वेलरी से भी लुक ग्रेसफुल और आकर्षक दिख सकता है।
हेयरस्टाइल और मेकअप ने लगाया चार चांद
रश्मिका ने अपने बालों को सॉफ्ट वेव्स में सेट कर एक साइड में छोड़ा। वहीं, उनका मेकअप पूरी तरह गोल्डन थीम से मेल खाता था।
-
ब्रॉन्ज़ चीक्स
-
हल्की स्मोकी आईज
-
न्यूड ग्लॉसी लिप्स
इन सबने उनके लुक को और भी एलीगेंट बना दिया।
SIIMA 2025 की सबसे बड़ी स्टार
इस पूरे लुक की खासियत थी उसका बैलेंस – सिंपल साड़ी, ग्लैमरस ब्लाउज, कम एक्सेसरीज़ और क्लासिक मेकअप। यही वजह रही कि रेड कार्पेट पर रश्मिका सबसे ज्यादा चमकीं।
फैंस सोशल मीडिया पर लगातार उनकी तारीफ करते नजर आए। किसी ने उन्हें “गॉर्जियस” कहा तो किसी ने “एथनिक क्वीन।”
रश्मिका मंदाना का यह लुक बताता है कि असली फैशन वही है जो आपकी पर्सनैलिटी को उभार दे – चाहे वह साड़ी हो या मॉडर्न आउटफिट।