एशिया कप 2025 की तैयारियों में टीम इंडिया ने यूएई में अभ्यास शुरू कर दिया है। सबसे बड़ा सवाल यही था कि विकेटकीपर की भूमिका कौन निभाएगा—संजू सैमसन या फिर जितेश शर्मा? अब अभ्यास सत्र से संकेत साफ हो रहे हैं।
सूत्रों के मुताबिक, कप्तान सूर्यकुमार यादव और टीम मैनेजमेंट ने जितेश शर्मा पर भरोसा जताया है। 31 वर्षीय जितेश लगभग 20 महीने बाद भारतीय टी20 टीम में लौटे हैं और उन्होंने आते ही कोचिंग स्टाफ और कप्तान को प्रभावित किया है। अभ्यास सत्र में सबसे पहले ग्लव्स संभालने वाले भी वही दिखे। दूसरी ओर, संजू सैमसन को थ्रोडाउन और कैचिंग ड्रिल्स तक सीमित रखा गया। यह इशारा है कि सैमसन इस बार बैकअप विकेटकीपर की भूमिका में रह सकते हैं।
नेट्स में जितेश की धमाकेदार वापसी
अब तक भारत के लिए 9 टी20 खेलने वाले जितेश शर्मा की विकेटकीपिंग और आक्रामक बल्लेबाजी उन्हें एशिया कप जैसे बड़े टूर्नामेंट के लिए उपयुक्त बनाती है। उनकी चुस्ती-फुर्ती और बैटिंग पावरप्ले व डेथ ओवरों में टीम को संतुलन दे सकती है।
तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा की नई भूमिका
अभ्यास के दौरान तिलक वर्मा और अभिषेक शर्मा को भी स्पिन गेंदबाजी करते देखा गया। दुबई और अबू धाबी की धीमी पिचों को देखते हुए कप्तान सूर्यकुमार यादव इन्हें पार्ट-टाइम स्पिन विकल्प के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।
भारत का शेड्यूल
भारत अपने अभियान की शुरुआत 10 सितंबर को दुबई में यूएई के खिलाफ करेगा। इसके बाद 14 सितंबर को हाई-वोल्टेज मुकाबले में पाकिस्तान से भिड़ेगा। तीसरा ग्रुप मैच 19 सितंबर को अबू धाबी में ओमान के खिलाफ होगा। अगर टीम टॉप-2 में रहती है तो सुपर फोर में प्रवेश करेगी। सुपर फोर से शीर्ष दो टीमें 28 सितंबर को फाइनल में आमने-सामने होंगी।
क्या जितेश साबित होंगे गेम-चेंजर?
टीम मैनेजमेंट का भरोसा जितेश पर दिख रहा है। अगर उन्हें पहली पसंद विकेटकीपर के तौर पर उतारा गया तो उनकी तेज बैटिंग और स्टंप के पीछे की फुर्ती भारत के लिए बड़ा हथियार साबित हो सकती है।