अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हाल ही में कहा था कि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “हमेशा दोस्त” रहेंगे। इस बयान पर प्रधानमंत्री मोदी ने सकारात्मक अंदाज़ में प्रतिक्रिया दी है।
ट्रंप ने क्या कहा था?
5 सितंबर की रात (अमेरिका में दिन) व्हाइट हाउस में मीडिया से बातचीत करते हुए ट्रंप ने कहा था:
“मैं हमेशा मोदी का दोस्त रहूंगा। वह एक शानदार प्रधानमंत्री हैं। हां, फिलहाल उनके कुछ फैसलों से मैं सहमत नहीं हूं। लेकिन भारत और अमेरिका का रिश्ता खास है, इसमें किसी को चिंता करने की जरूरत नहीं है।”
ट्रंप के इस बयान ने वैश्विक मीडिया का ध्यान खींचा।
पीएम मोदी का जवाब
पीएम मोदी ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा:
“राष्ट्रपति ट्रंप की भावनाओं और हमारे संबंधों के सकारात्मक आकलन की मैं दिल से सराहना करता हूं और इसका पूर्ण समर्थन करता हूं।”
मोदी ने यह भी कहा कि भारत और अमेरिका के बीच एक दूरदर्शी, व्यापक और वैश्विक रणनीतिक साझेदारी है, जो समय के साथ और मजबूत होती जाएगी।
रिश्तों में तनाव की वजह
हाल के दिनों में भारत-अमेरिका रिश्तों में कुछ खटास भी देखी गई है।
-
ट्रंप प्रशासन ने भारत पर 50% तक का टैरिफ लगाया।
-
इनमें से 25% ड्यूटी सीधे रूस से तेल खरीदने को लेकर बढ़ाई गई।
-
भारत ने अमेरिका की इस कार्रवाई को “अनुचित” बताया और साफ कहा कि वह राष्ट्रहित में रूस से तेल खरीदता रहेगा।
भारत के इस रुख से ट्रंप नाराज नज़र आए और कई बार मोदी व भारत के खिलाफ बयान भी दिए।
नतीजा क्या है?
भले ही व्यापारिक मतभेद मौजूद हों, लेकिन दोनों देशों के नेता यह साफ कर चुके हैं कि भारत-अमेरिका की दोस्ती पर कोई आंच नहीं आने वाली।