भारतीय बल्लेबाज़ श्रेयस अय्यर को एक बार फिर अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है। बीसीसीआई ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ होने वाले दो चार-दिवसीय अनऑफिशियल टेस्ट मैचों के लिए इंडिया-ए का कप्तान नियुक्त किया है। ये दोनों मुकाबले लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेले जाएंगे।
पहला मैच 16 से 19 सितंबर और दूसरा 23 से 26 सितंबर तक आयोजित होगा।
एशिया कप में जगह नहीं, लेकिन मिली कप्तानी
अय्यर को भले ही 9 सितंबर से शुरू हो रहे एशिया कप 2025 के स्क्वॉड में जगह नहीं मिली, लेकिन इंडिया-ए की कमान उनके हाथ में आना उनके अनुभव और भरोसे को दर्शाता है। इस समय अय्यर दलीप ट्रॉफी के सेमीफाइनल में वेस्ट जोन से सेंट्रल जोन के खिलाफ खेल रहे हैं।
ध्रुव जुरेल उपकप्तान
विकेटकीपर बल्लेबाज़ ध्रुव जुरेल को टीम का उपकप्तान बनाया गया है। जुरेल ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ ओवल टेस्ट में ऋषभ पंत की जगह खेलते हुए सबको प्रभावित किया था।
केएल राहुल और सिराज होंगे दूसरे मैच का हिस्सा
बीसीसीआई ने साफ किया है कि पहले मैच के बाद टीम में बदलाव होगा। केएल राहुल और मोहम्मद सिराज दूसरे मैच से इंडिया-ए स्क्वॉड का हिस्सा बनेंगे। यानी दोनों खिलाड़ी सिर्फ 23 से शुरू होने वाले मुकाबले में मैदान पर दिखेंगे।
इंडिया-ए का पूरा स्क्वॉड
-
श्रेयस अय्यर (कप्तान)
-
अभिमन्यु ईश्वरन
-
नारायण जगदीसन (विकेटकीपर)
-
साई सुदर्शन
-
ध्रुव जुरेल (उपकप्तान एवं विकेटकीपर)
-
देवदत्त पडिक्कल
-
हर्ष दुबे
-
आयुष बडोनी
-
नीतीश कुमार रेड्डी
-
तनुष कोटियान
-
प्रसिद्ध कृष्णा
-
गुर्नूर ब्रार
-
खलील अहमद
-
मानव सुथार
-
यश ठाकुर
(दूसरे मैच में केएल राहुल और मोहम्मद सिराज शामिल होंगे)