Box Office Day 1: ‘बागी 4’ की धमाकेदार शुरुआत, ‘द बंगाल फाइल्स’ रह गई पीछे

Spread the love

5 सितंबर 2025 को सिनेमाघरों में जबरदस्त टक्कर देखने को मिली। एक तरफ टाइगर श्रॉफ और संजय दत्त की एक्शन से भरपूर ‘बागी 4’, तो दूसरी तरफ विवेक अग्निहोत्री की पॉलिटिकल-ड्रामा ‘द बंगाल फाइल्स’। पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन ने साफ कर दिया कि इस मुकाबले में टाइगर श्रॉफ ने बाजी मार ली है।

‘बागी 4’ की तगड़ी ओपनिंग

टाइगर श्रॉफ की इस फ्रेंचाइज़ी फिल्म के लिए फैंस लंबे समय से इंतजार कर रहे थे। शुरुआती अनुमान था कि फिल्म 5 से 8 करोड़ तक का बिज़नेस करेगी, लेकिन उम्मीद से कहीं ज़्यादा शानदार प्रदर्शन करते हुए ‘बागी 4’ ने पहले दिन ₹12 करोड़ की कमाई कर डाली।
हालांकि, फिल्म को हिंसक दृश्यों की वजह से ‘ए’ (एडल्ट ओनली) सर्टिफिकेट मिला है, जिससे फैमिली ऑडियंस की एंट्री सीमित रही और ऑक्यूपेंसी रेट पर असर पड़ा। बावजूद इसके, हरनामज संधू की डेब्यू परफॉर्मेंस, सोनम बाजवा का ग्लैमर और संजय दत्त–टाइगर श्रॉफ का जोरदार मुकाबला दर्शकों को खींचने में सफल रहा। अब वीकेंड पर कलेक्शन में उछाल की उम्मीद है।

‘द बंगाल फाइल्स’ की धीमी शुरुआत

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द बंगाल फाइल्स’, जिसमें मिथुन चक्रवर्ती और अनुपम खेर जैसे दिग्गज शामिल हैं, उतनी अच्छी शुरुआत नहीं कर पाई। रिलीज़ के पहले दिन फिल्म सिर्फ ₹1.75 करोड़ ही जुटा सकी। पॉलिटिकल कंटेंट और सीरियस टोन के कारण यह फिल्म बड़े पैमाने पर दर्शकों को आकर्षित करने में नाकाम रही।

क्लैश और चुनौती

इन दोनों फिल्मों को इंटरनेशनल हॉरर मूवी ‘द कॉन्जूरिंग: द लास्ट राइट्स’ और साउथ की मेगा रिलीज़ ‘मधारासी’ और ‘घाटी’ जैसी फिल्मों से भी टक्कर मिल रही है। ऐसे में वीकेंड पर असली तस्वीर साफ होगी कि क्या ‘बागी 4’ अपनी पकड़ बनाए रख पाती है या ‘द बंगाल फाइल्स’ धीरे-धीरे रफ्तार पकड़ लेगी।

निष्कर्ष:
पहले दिन के आंकड़ों ने दिखा दिया है कि दर्शकों की पसंद इस वक्त पूरी तरह एक्शन और मसालेदार एंटरटेनमेंट की ओर झुकी हुई है। जहां ‘बागी 4’ ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त धमाका किया, वहीं ‘द बंगाल फाइल्स’ को अभी लंबा सफर तय करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *