महाराष्ट्र के ठाणे जिले की मीरा-भायंदर पुलिस ने एक ऐतिहासिक एंटी-ड्रग ऑपरेशन अंजाम देते हुए तेलंगाना में चल रही अवैध ड्रग फैक्ट्री का पर्दाफाश किया है। इस फैक्ट्री में लगभग 32,000 लीटर मेफेड्रोन (MD) बनाने वाला केमिकल जब्त किया गया, जिसकी अंतरराष्ट्रीय कीमत लगभग 12,000 करोड़ रुपए मानी जा रही है।
यह केस तब उजागर हुआ जब पुलिस को प्रारंभिक जांच में मात्र 200 ग्राम MD ड्रग्स मिली, जिसकी कीमत लगभग 25 लाख रुपए थी। इस सुराग ने पुलिस को सीधे तेलंगाना की इस हाई-टेक फैक्ट्री तक पहुंचा दिया।
मुख्य बातें:
-
इस ऑपरेशन में 13 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
-
फैक्ट्री अत्याधुनिक मशीनों और विशेष केमिकल्स के जरिए ड्रग्स का उत्पादन कर रही थी।
-
यह ड्रग सिंडिकेट केवल भारत में ही नहीं बल्कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सक्रिय था।
-
मीरा-भायंदर पुलिस पहले भी ड्रग माफियाओं के खिलाफ बड़े अभियान कर चुकी है; पहले 15 किलो कोकीन जब्त किया गया था, जिसकी कीमत 22 करोड़ रुपए से अधिक थी।
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि यह देशभर में फैले ड्रग नेटवर्क पर बड़ा झटका है और मीरा-भायंदर पुलिस के लिए यह अब तक की सबसे बड़ी उपलब्धि मानी जा रही है।