बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-2 भिलाई में डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती शिक्षक दिवस के अवसर पर, पालक-शिक्षक समिति एवं भिलाई विद्यालय के संयुक्त तत्वावधान में शिक्षक अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस समारोह के मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ) डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर रहे, जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में महाप्रबंधक (संपर्क, प्रशासन एवं जनसंपर्क) श्री अमूल्य प्रियदर्शी उपस्थित थे।
कार्यक्रम का शुभारम्भ अतिथियों द्वारा माँ सरस्वती एवं डॉ. राधाकृष्णन के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन से हुआ।
छात्राओं तनिष्का, आर्या पांडे, योगिता एवं किरणदीप ने क्रमशः मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथि, प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार एवं पीटीए अध्यक्ष श्री नारायण सिंह राजपूत का पुष्पगुच्छ से स्वागत किया। समारोह का स्वागत उद्बोधन पालक-शिक्षक समिति के अध्यक्ष ने किया।
मुख्य अतिथि डॉ. कौशलेंद्र ठाकुर ने अपने उद्बोद्धन में कहा कि विद्यालय ही वह स्थान है जहाँ से जीवन की गंगा प्रवाहित होती है। उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश देते हुए कहा कि कार्य ऐसा करना चाहिए, जिसे सदियों तक याद रखा जाए।
विशिष्ट अतिथि श्री अमूल्य प्रियदर्शी ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि किसी भी एक क्षेत्र में स्वयं को पारंगत कर उत्कृष्टता प्राप्त करनी चाहिए। आपको आपका स्किल ही जीवन के लक्ष्य को हासिल करने में मदद करेगा।
प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने विद्यालय की गतिविधियों, उपलब्धियों एवं आगामी योजनाओं पर प्रस्तुति दी। इस अवसर पर चारों सदनों के छात्र-छात्राओं ने शिक्षक दिवस की थीम पर ग्रीटिंग कार्ड भी प्रदर्शित किए।
कार्यक्रम में सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की शृंखला में क्वायर ग्रुप द्वारा श्री सतीष मिश्रा एवं श्रीमती रजनी रजक के मार्गदर्शन में स्वागत गान, गुरु वंदना एवं सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। श्रीमती नेहा सिंह के निर्देशन में तनिष्का एवं सहयोगी छात्राओं ने नृत्य प्रस्तुति दी। श्रीमती वंदना सोनवाने के मार्गदर्शन में रूद्र सिंह एवं सहयोगी छात्रों ने “क्लासरूम एक दिन” पर आधारित नृत्य-नाटिका का प्रदर्शन किया।
छात्रा दिव्या उपाध्याय ने डॉ. राधाकृष्णन के जीवन दर्शन पर भाषण दिया। छात्रा आर्या पांडे ने अंग्रेजी कविता और छात्रा रिया ने हिंदी कविता प्रस्तुत कर गुरुजनों को नमन किया। राष्ट्रपति पुरस्कार से सम्मानित लोकगायिका श्रीमती रजनी रजक ने इस अवसर पर लोकगीत प्रस्तुत किया। समारोह में उपस्थित अतिथियों द्वारा सभी शिक्षकों का श्रीफल एवं उपहार भेंटकर अभिनंदन किया गया। विद्यालय परिवार एवं पालक-शिक्षक समिति की ओर से स्मृति चिह्न भी प्रदान किए गए।
कार्यक्रम का संचालन श्रीमती वंदना सोनवाने एवं श्री एस.के. खोबरागड़े ने किया व धन्यवाद ज्ञापन श्रीमती सरिता शाक्या ने किया। कार्यक्रम की सफलता में श्री डी.के. साहू, श्री पवन कुमार अग्रवाल, श्रीमती संगीता मिश्रा, श्री परवेज, श्रीमती यास्मीन, श्रीमती अर्पिता, श्रीमती मनीषा, श्री गोवर्धन, श्री राजेश, श्री एम.एम. राव, श्रीमती पद्मावती, श्रीमती विशाखा पांडे सहित समस्त विद्यालय स्टाफ का सहयोग रहा।