सेल- भिलाई इस्पात संयंत्र के आर.ई.डी. विभाग में 05 सितम्बर 2025 को कर्म शिरोमणि पुरस्कार समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि मुख्य महाप्रबंधक (आर.ई.डी) श्री प्रोसेनजीत दास रहे।
श्री प्रोसेनजीत दास ने कर्मचारियों की सराहना करते हुए कहा कि यह पुरस्कार केवल उत्कृष्ट कार्य के लिए ही नहीं बल्कि सुरक्षा मानकों का पालन करने के लिए भी प्रदान किया जाता है। मुख्य महाप्रबंधक श्री दास ने विजेताओं एवं उनके परिजनों को शुभकामनाएँ देते हुए आशा व्यक्त की कि वे भविष्य में भी इसी प्रकार उत्कृष्ट कार्य करते रहेंगे तथा सुरक्षा को अपनी आदत में शामिल करेंगे और ठेका श्रमिकों की सुरक्षा का भी विशेष ध्यान रखेंगे।
इस अवसर पर श्री डोल कुमार चौहान, श्री टेक सिंह एवं श्री संतोष कुमार पाल को कर्म शिरोमणि पुरस्कार से सम्मानित किया गया। सम्मान स्वरूप विजेताओं को प्रशस्ति पत्र एवं स्मृति चिह्न प्रदान किए गए तथा उन्हें उनके जीवनसाथियों हेतु भी प्रोत्साहन स्वरूप प्रशंसा पत्र भेंट किया गया।
समारोह में महाप्रबंधक श्री आर. गोपाल कृष्णन, उप महाप्रबंधक श्री इन्द्रदीप चटर्जी, सहायक महाप्रबंधक श्री अमित राय, श्री अनिल पाढ़ी, श्रीमती मालिनी परगनिया, श्री मोहम्मद शाबिर, प्रबंधक श्री पुष्पेन्द्र सिंह एवं उप प्रबंधक श्री सौरभ यादव उपस्थित रहे। सभी अतिथियों ने विजेताओं की कार्यशैली एवं सुरक्षा के प्रति जागरूकता की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी और भविष्य में और भी उत्कृष्ट कार्य करने हेतु प्रेरित किया।
कार्यक्रम का कुशल संचालन उप प्रबंधक (मानव संसाधन) सुश्री शालिनी चौरसिया एवं ऑफिस एसोसिएट सुश्री हर्षिता नाग ने किया।