करीना कपूर ने बर्मिंघम में बिखेरा जलवा, सिल्वर साड़ी में दिखीं बेहद खूबसूरत

Spread the love

बॉलीवुड की स्टाइल क्वीन करीना कपूर खान का नया लुक सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। इंग्लैंड के बर्मिंघम में एक ज्वेलरी स्टोर लॉन्च के मौके पर बेबो ने सिल्वर सिक्विन साड़ी पहनकर महफिल लूट ली। मनीष मल्होत्रा की इस डिजाइनर साड़ी को करीना ने इतनी शालीनता और ग्रेस के साथ कैरी किया कि फैंस उन पर से नजरें ही नहीं हटा पा रहे।

देसी अंदाज में मॉडर्न टच
करीना ने सिल्वर कलर की साड़ी को हाई-नेक हॉल्टर ब्लाउज के साथ पेयर किया। ब्लाउज का स्टाइलिश कट उनके एथनिक लुक को और भी मॉडर्न बना रहा था। उन्होंने साड़ी और ब्लाउज पर लगे चमकते सिक्विन्स को ही हाईलाइट रखा और बाकी एक्सेसरीज को बेहद मिनिमल रखा। यही वजह है कि उनका लुक लोगों को पुराने जमाने की ग्लैमरस हीरोइनों की याद दिला रहा है।

डायमंड ज्वेलरी से बढ़ी खूबसूरती
इस शानदार साड़ी लुक को करीना ने डायमंड ईयररिंग्स और चूड़ियों से पूरा किया। मिनिमल ब्रॉन्ज मेकअप और ओपन हेयर ने उनकी खूबसूरती को कई गुना बढ़ा दिया। सोशल मीडिया पर उनके फैंस इस लुक की जमकर तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि बेबो हमेशा की तरह हर बार फैशन गेम में टॉप पर रहती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *