रायपुर के पास बिरगांव में आवारा कुत्तों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। गाजी नगर इलाके में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई, जहां आवारा कुत्तों ने मात्र 2 साल की बच्ची को बेरहमी से काट डाला। हमले में बच्ची के सिर पर गंभीर चोट आई है और उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। उसे तुरंत डीकेएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर लगातार इलाज में जुटे हैं।
हर दिन बढ़ रहा कुत्तों का खतरा
स्थानीय लोगों के मुताबिक, इलाके में रोजाना 10 से 15 लोग कुत्तों के काटने से घायल होकर अस्पताल पहुंच रहे हैं। इसके बावजूद नगर निगम इस पर कोई ठोस कदम उठाता नहीं दिख रहा।
निगम की लापरवाही पर सवाल
शहर में कुत्तों को पकड़ने की सुविधा न होने और नसबंदी अभियान ठप होने से लोगों की परेशानी और बढ़ गई है। आलम यह है कि कई बार पीड़ितों को अस्पतालों में ज़रूरी इंजेक्शन तक उपलब्ध नहीं हो पाते।