इब्राहिम अली खान का स्टाइलिश रैंप डेब्यू, फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड्स में सेलेब्स की चमक

Spread the love

बॉलीवुड में फिल्म ‘सरजमीन’ से एंट्री करने जा रहे इब्राहिम अली खान ने रविवार को फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल के शो में बतौर शोस्टॉपर रैंप वॉक किया। ब्लैक आउटफिट में उनका लुक बेहद डैशिंग दिखा और सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया।

इसी दिन आयोजित हुए फिल्मफेयर ग्लैमर एंड स्टाइल अवॉर्ड 2025 में भी स्टार्स का ग्लैमर देखने लायक रहा।


सेलेब्स का ग्लैमरस अंदाज़

  • अनन्या पांडे शिमरी बॉडीकॉन गाउन में बेहद स्टनिंग दिखीं।

  • मलाइका अरोड़ा अपने ट्रेडमार्क ग्लैमरस स्टाइल में अवॉर्ड नाइट में पहुंचीं।

  • करण जौहर ब्लैक आउटफिट और डार्क शेड्स के साथ रेड कार्पेट पर नजर आए।

  • रेखा हमेशा की तरह अपने आइकॉनिक साड़ी लुक में सबका ध्यान खींच ले गईं।

  • तमन्ना भाटिया ने हैवी सीक्विन गाउन पहनकर एलीगेंस और ग्लैमर का बेहतरीन मेल दिखाया।

  • विजय वर्मा व्हाइट शर्ट और ब्लैक पैंट के साथ बीडेड जैकेट में स्टाइलिश दिखे।

  • जैकी श्रॉफ ने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पौधे का पेंडेंट पहनकर यूनिक लुक क्रिएट किया।

  • इशान खट्टर ब्लैक ड्रेसअप में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बने।

  • डैजी शाह खूबसूरत ब्लैक लॉन्ग गाउन में नजर आईं।

  • फैशन डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा भी रेड कार्पेट पर पहुंचे और अपनी मौजूदगी से शो में चार चांद लगाए।


यह नाइट पूरी तरह से ग्लैमर, फैशन और बॉलीवुड स्टार पॉवर से भरी रही।

अनन्या पांडे शिमरी बॉडीकॉन गाउन में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं।
अनन्या पांडे शिमरी बॉडीकॉन गाउन में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं।
मलाइका अरोड़ा भी अवॉर्ड नाइट में ग्लैमरस दिखीं।
मलाइका अरोड़ा भी अवॉर्ड नाइट में ग्लैमरस दिखीं।
करण जौहर ब्लैकआउट और डार्क ग्लासेस में पहुंचे थे।
करण जौहर ब्लैकआउट और डार्क ग्लासेस में पहुंचे थे।
रेखा आइकॉनिक साड़ी लुक में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं।
रेखा आइकॉनिक साड़ी लुक में अवॉर्ड नाइट का हिस्सा बनीं।
तमन्ना भाटिया ने हैवी सीक्विन गाउन पहनी थी।
तमन्ना भाटिया ने हैवी सीक्विन गाउन पहनी थी।
विजय वर्मा ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंड के साथ बीडेड जैकेट पहनी थी।
विजय वर्मा ने व्हाइट शर्ट, ब्लैक पैंड के साथ बीडेड जैकेट पहनी थी।
जैकी श्रॉफ ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पौधे का पेंडेंट पहना था।
जैकी श्रॉफ ने अपने ट्रेडिशनल आउटफिट के साथ पौधे का पेंडेंट पहना था।
इशान खट्टर ने भी ब्लैक आउटफिट में अवॉर्ड में शिरकत की।
इशान खट्टर ने भी ब्लैक आउटफिट में अवॉर्ड में शिरकत की।
डैजी शाह ने खूबसूरत ब्लैक लॉन्ग गाउन पहनी थी।
डैजी शाह ने खूबसूरत ब्लैक लॉन्ग गाउन पहनी थी।
मनीष मल्होत्रा भी रेड कार्पेट पर पहुंचे।
मनीष मल्होत्रा भी रेड कार्पेट पर पहुंचे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *