एशिया कप 2025 से पहले टीम इंडिया की प्लेइंग-11 को लेकर सबसे बड़ी बहस ओपनिंग स्लॉट पर छिड़ी हुई है। शुभमन गिल उपकप्तान के रूप में लौट चुके हैं, ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या उनकी वापसी संजू सैमसन की जगह खतरे में डाल देगी। लेकिन भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने साफ कहा है कि सैमसन को ओपनिंग पोजीशन से हटाना बड़ी भूल होगी।
शास्त्री ने कहा –
“संजू भारत के सबसे खतरनाक टॉप-3 बल्लेबाजों में से एक हैं। ओपनिंग पर ही वो आपको मैच जिताने की क्षमता रखते हैं। उनका रिकॉर्ड अपने आप सब कुछ कह देता है। गिल चाहे जितने प्रतिभाशाली हों, लेकिन सैमसन को हटाना आसान नहीं होगा। गिल को टीम में किसी और खिलाड़ी की जगह फिट किया जा सकता है, पर सैमसन को ओपनिंग पर ही बने रहना चाहिए।”
संजू सैमसन का रिकॉर्ड
पिछले एक साल में संजू ने बतौर ओपनर शानदार प्रदर्शन किया है। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका और बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में उन्होंने लगातार रन बनाए। खासकर बांग्लादेश के खिलाफ उन्हें लंबा मौका मिला और उन्होंने अगले 7 मैचों में ही 3 शतक जड़ दिए।
आंकड़े बताते हैं –
-
कुल 38 पारियों में 861 रन
-
स्ट्राइक रेट – 152
-
बतौर ओपनर 17 पारियों में 522 रन
-
औसत – 32.62
-
स्ट्राइक रेट – 178
-
3 शतक और 1 अर्धशतक
यानी सैमसन फिलहाल भारत के सबसे खतरनाक और विस्फोटक ओपनर्स में गिने जा रहे हैं।
गिल का प्रदर्शन
दूसरी तरफ शुभमन गिल का प्रदर्शन उतना प्रभावी नहीं रहा। उन्होंने 21 पारियों में 578 रन बनाए हैं, लेकिन उनका स्ट्राइक रेट 140 से नीचे है और औसत करीब 30.42। इस लिहाज से सैमसन उनसे कहीं आगे नजर आते हैं।
शास्त्री का साफ संदेश
शास्त्री का मानना है कि टीम इंडिया का बैलेंस सैमसन को हटाने से बिगड़ सकता है। उनके तीन शतक ही इस बात का सबूत हैं कि उन्हें ओपनर के तौर पर ही बरकरार रखना चाहिए।
अब देखना यह है कि रोहित शर्मा और टीम मैनेजमेंट किस पर भरोसा जताते हैं। क्या गिल को किसी और स्लॉट पर फिट किया जाएगा या फिर सैमसन का ओपनिंग रोल खतरे में आएगा? इसका जवाब एशिया कप 2025 के पहले मैच में सामने आ जाएगा।