जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार (8 सितंबर) को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ शुरू हुई, जो अभी भी जारी है। इस एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी को मार गिराया गया है, जबकि भारतीय सेना का एक जूनियर कमीशंड ऑफिसर (JCO) घायल हो गया है। घायल जवान का इलाज अस्पताल में चल रहा है और उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
कैसे हुआ एनकाउंटर?
सूत्रों के अनुसार, गुडर जंगल इलाके में दो आतंकी छिपे हुए थे। जैसे ही सुरक्षा बलों ने उन्हें घेरा, आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में एक आतंकी ढेर हो गया, जिसका शव पास के सेब के बगीचे से बरामद किया गया। सुरक्षाबल अब इलाके की घेराबंदी कर शेष आतंकी की तलाश में जुटे हैं।
संयुक्त ऑपरेशन
इस अभियान में जम्मू-कश्मीर पुलिस की SOG, भारतीय सेना और CRPF शामिल हैं। सुरक्षाबल पूरी सतर्कता के साथ इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं ताकि किसी भी तरह की आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके।
पाकिस्तानी घुसपैठिए की गिरफ्तारी
इसी बीच, जम्मू के आरएसपुरा सेक्टर से एक और बड़ी खबर सामने आई है। रविवार रात बीएसएफ जवानों ने अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर संदिग्ध गतिविधि देखी। ऑक्ट्रॉई पोस्ट के पास पकड़े गए इस घुसपैठिए की पहचान पाकिस्तान के पंजाब प्रांत के सरगोधा निवासी सिराज खान के रूप में हुई है।
बीएसएफ ने उसे चेतावनी दी थी, लेकिन न मानने पर फायरिंग की और गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से पाकिस्तानी करेंसी और अन्य संदिग्ध सामान बरामद हुआ है। फिलहाल सुरक्षा एजेंसियां उससे पूछताछ कर रही हैं, ताकि उसके भारत आने का मकसद साफ हो सके।
कुलगाम का एनकाउंटर और आरएसपुरा सेक्टर की यह गिरफ्तारी, दोनों ही घटनाएं एक बार फिर साबित करती हैं कि पाकिस्तान से घुसपैठ और आतंक की कोशिशें जारी हैं, लेकिन भारतीय सुरक्षा बल पूरी मुस्तैदी के साथ इन मंसूबों को नाकाम कर रहे हैं।