खंडवा। गुरु दीपक है जो अज्ञान के अंधकार को ज्ञान की रोशनी से मिटा देता है, गुरु का ज्ञान हमें जीवन की सच्ची राह दिखाता है, और उनकी कृपा से ही हम जीवन में सफल होते हैं, गुरु वह व्यक्ति होता है जो अपने ज्ञान और बुद्धि को अपने शिष्यों के साथ साझा करता है। सच्चा गुरु भगवान का प्रतिनिधि होता है, गुरु की कृपा और शिक्षा से ही छात्र का जीवन संवरता है। गुरु ही इंसानियत की पहचान और ज्ञान सिखाते हैं। यह बात इंदौर रोड स्थित सद्भावना हाल में रविवार को शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित शिक्षक सम्मान कार्यक्रम में उपस्थित शिक्षाविदों ने कही। यह जानकारी देते हुए मंच के निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम का आगाज माँ सरस्वती जी के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर हुआ। गायिका विजया दिवेदी द्वारा सरस्वती वंदना के साथ गुरुजनों का स्वागत कराओके ट्रैक पर एक बेहतरीन गीत गाकर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंच संस्थापक प्रमोद जैन द्वारा की गई। इस दौरान डॉ सीवी रमन विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ अरुण जोशी, कुलसचिव रवि चतुर्वेदी, कोऑरडीनेटर, जिला शिक्षा अधिकारी पीएस सोलंकी, प्रधानमंत्री कालेज ऑफ एक्सलैंसी एसएन कालेज के प्राचार्य डॉ सोमपाल सिंह, माखनलाल चतुर्वेदी कन्या महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ प्रतापराव कदम, कर्मवीर पत्रकारिता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ मनोज निवारिया तथा पीएम उच्चतर माध्यमिक कन्या विद्यालय सुरजकुंड खंडवा प्राचार्य डॉ संजय निंबोरकर, बीईओ कविता वर्मा एवं राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा सम्मानित शिक्षिका श्रद्धा गुप्ता आदि सहित अन्य शिक्षाविद अतिथियों का सम्मान किया गया। इस मौके पर अतिथिगणों ने अपने विचारों के माध्यम से आज की शिक्षा एवं शिक्षा पर किये जा रहे नवाचारों पर प्रकाश डाला। इस दौरान मंच संस्थापक प्रमोद जैन, पूर्व डीएसपी आनंद तोमर, सुरेंद्र गीते, ओम पिल्लै, डा. जगदीशचंद्र चौरे, केबी मंसारे, त्रिलोक चौधरी, ललित चौरे, गणेश भावसार, सुनील चौरे, अशोक पारवानी, आलोक शर्मा, नारायण फरकले, दीपक चाकरे, निर्मल मंगवानी, डॉ एमएम कुरैशी, एनके दवे, राधेश्याम शाक्य, अर्जुन बुंदेला, माधुरी श्रीवास्तव, विजया दिवेदी, मंगला चौरे, राजेश पोरपंथ, कमल नागपाल, महेंद्र सिंह मौर्य, शोभाराम रावत, सुभाष मीणा, कैलाश पटेल आदि सहित अनेक सदस्य मौजूद थे। अंत में मंच उपाध्यक्ष दो बार राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त पूर्व डीएसपी आनन्द तोमर ने मंच व्दारा संचालित गतिविधियों की जानकारी देते उपस्थित अथितियों का आभार माना।
वरिष्ठजनों के सम्मान में झुके युवा, शाल-श्रीफल से सम्मानित कर लिया आशीर्वाद
खंडवा। बुजुर्गों के प्रति हमारा कर्तव्य है कि हम उनका सम्मान करें, उनकी सेवा करें और उनको भावनात्मक व शारीरिक सहारा दें। हमें उनकी बातों को धैर्य से सुनना चाहिए, उनके अनुभवों से सीखना चाहिए और उनकी देखभाल सुनिश्चित करनी चाहिए ताकि वे स्वाभिमान और संतोष के साथ अपना जीवन बिता सकें। यह कर्तव्य न केवल नैतिक है, बल्कि हमारी संस्कृति का भी एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। यह बात किशोर नगर रहवासी संघ अध्यक्ष प्रेमनारायण तिवारी ने किशोर नगर में श्री सिध्दीविनायक गणेश मंदिर में आयोजित वृद्ध एवं वरिष्ठजनों के सम्मान समारोह में कहीं। यह जानकारी देते हुए मंदिर प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि श्रीसिध्दी विनायक गणेश मंडल के आशीष अग्रवाल, शैलेन्द्र मौर्य, राजू चतुर्वेदी, प्रदीप ठाकुर, अभिषेक अग्रवाल, कन्हैया मालाकार, चिंटू चौरे, शुभम लाड़, राजू लोधे, रत्नेश मूदिराज, विकास सोनी, चिंटू भगत, एचएल पटेल, राजेश जायसवाल, माखन कानूनगो आदि युवाओं ने वृध्दजनों के सम्मान में अनुकरणीय पहल कर क्षेत्र के वरिष्ठजन पं. संजय राजवैध, नन्द कुमार भगत, पं. प्रेमनारायण तिवारी, मनोहर चंदानी, निर्मल मंगवानी, एसएन लाड, विजय मुदिराज, सुनील सोमानी, दिलीप दुबे, प्रवीण जोशी, शांताराम महाजन, राकेश धाड़नेकर, आनंद चौरे, कैलाश सोनी, राकेश डोंगरे, संजय मुदिराज, संतोष पूरे, श्रीराम कुशवाह, राजकुमार हलवा, जानकी अग्रवाल, मंजू भगत, मंजू गंगराड़े, शीला सोनी, वंदना महोदय, रजनी चंदानी, वीना पवार, लोधे दादी आदि सहित क्षेत्र के वरिष्ठजनों को मोतियों की माला, शाल श्रीफल भेंट कर आशिर्वाद प्राप्त करते हुए सम्मानित किया गया। वहीं इस मौके पर क्षेत्र के बालक बालिकाओं को गणेशोत्सव के तहत उत्कृष्ट प्रदर्शन पर मेंडल एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन आशीष अग्रवाल एवं अंत में उउपस्थितों का आभार शिवनारायण लाड ने माना। इस अवसर पर महिला मंडल की मातृशक्ति, बच्चों के साथ ही क्षेत्रवासी बड़ी संख्या में उपस्थित थे।