मृतकों के परिजनों को मिली 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता

Spread the love

दुर्ग, 08 सितंबर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने दुर्घटना में मृतकों के परिजनों को 20 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भेड़सर थाना पुलगांव तहसील व जिला दुर्ग निवासी श्री सियाराम देशमुख विगत 22 सितंबर 2024 को नदी के तेज बहाव में बह जानेे के बाद 23 सितंबर 2024 को मृत अवस्था में पाए गए थे। इसी प्रकार ग्राम वार्ड न. 02 राजीव नगर दुर्ग निवासी श्री लक्ष्मीनारायण महार की विगत 15 अगस्त 2024 को मठपारा के कुएं में डुबने से मृत्यु हो गयी थी। विजय चौक स्टेशन मरोदा थाना नेवई जिला दुर्ग निवासी श्रीमती चन्द्रकिरण चन्द्रवंशी की विगत 20 नवंबर 2022 को खाना पकाते वक्त कपड़ों में आग लग जाने से उपचार के दौरान  24 नवंबर 2022 को मृत्यु हो गई थी। ग्राम गिरहोला तहसील अहिवारा जिला दुर्ग निवासी बालक प्रीतम कुमार की विगत 18 फरवरी 2024 को खेलते हुए कुएं में गिर जाने से और मिलन चौक ग्राम जोरातराई तहसील व जिला दुर्ग निवासी रूपा दीप की विगत 04 सितंबर 2024 को तालाब में डूबने से मृत्यु हुई थी।
    कलेक्टर द्वारा शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन के प्रावधानों के अनुरूप स्व. श्री सियाराम देशमुख की पत्नि श्रीमती ईन्द्राणी देशमुख को, स्व. श्री लक्ष्मीनारायण महार के माता व पिता श्रीमती कुमारी बाई एवं श्री किशन महार को संयुक्त रूप से, स्व. श्रीमती चंद्रकिरण चंद्रवंशी के पति श्री लक्ष्मण चंद्रवंशी को, स्व. प्रीतम कुमार के पिता श्री संदीप कुम्हार को तथा स्व. रूपा दीप की पुत्री सीमा दीप को 4-4 लाख रूपए की आर्थिक सहायता अनुदान राशि स्वीकृत की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *