Allu Arjun – राम चरण ने दादी अल्लू कनकरत्नम को दी श्रद्धांजलि, पारिवारिक प्रार्थना सभा की तस्वीरें हुईं वायरल

Spread the love

तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकार अल्लू अर्जुन और राम चरण हाल ही में अपनी दादी अल्लू कनकरत्नम की प्रार्थना सभा में शामिल हुए। इस मौके पर मेगास्टार चिरंजीवी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण भी मौजूद रहे। पूरा अल्लू-कोनिडेला परिवार दिवंगत आत्मा को याद करते हुए भावुक नजर आया।

गीता आर्ट्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर प्रार्थना सभा की तस्वीरें साझा कीं। पोस्ट में लिखा गया – “श्रीमती अल्लू कनकरत्नम गरु को सादर नमन। उनका प्रेम और मानवीयता सदैव हमारे दिलों में जीवित रहेंगे।”

अल्लू अर्जुन का सोशल मीडिया संदेश

अल्लू अर्जुन ने सभा के बाद अपने चाहने वालों को धन्यवाद दिया। उन्होंने एक्स पर लिखा – “हमारे परिवार को मिले आपके आशीर्वाद, संवेदनाओं और दुआओं के लिए हृदय से आभार।” इसके साथ ही उन्होंने पत्नी स्नेहा रेड्डी और पिता अल्लू अरविंद के साथ तस्वीरें भी साझा कीं।

परिवार की मौजूदगी

राम चरण भी पत्नी उपासना कामिनेनी के साथ पहुंचे। एक तस्वीर में राम चरण, अल्लू अर्जुन और पवन कल्याण एक साथ नजर आए। सभा में आए मेहमानों से बातचीत करते हुए परिवारजन भावुक दिखे।

अल्लू कनकरत्नम का जीवन

गौरतलब है कि पिछले महीने 94 वर्ष की आयु में लंबी बीमारी के बाद अल्लू कनकरत्नम का निधन हो गया था। वह पद्मश्री अल्लू रामलिंगैया की पत्नी थीं। उनके निधन के बाद चिरंजीवी और अल्लू अर्जुन दोनों ने सोशल मीडिया पर भावुक पोस्ट लिखकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की थी।

अल्लू परिवार का संदेश

परिवार की ओर से कहा गया – “कनकरत्नम गरु का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहेगा। उनकी सादगी, दया और जीवन मूल्य आने वाली पीढ़ियों को प्रेरित करते रहेंगे।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *