रायपुर में सोमवार रात भव्य गणेश झांकियों का आयोजन किया गया। शाम 8 बजे से शुरू हुए इस आयोजन में झांकियों को शारदा चौक से टोकन दिए गए और वे तेलघानी नाका, राठौर चौक, तात्यापारा होते हुए जयस्तंभ चौक पहुंचीं। इसके बाद मालवीय रोड, सदर बाजार, पुरानी बस्ती, लाखेनगर, अश्वनी नगर, सुंदर नगर और रायपुरा से गुजरते हुए सभी झांकियां महादेव घाट तक निकलीं।
झांकियों की थीम – ऑपरेशन सिंदूर से राफेल तक
इस साल झांकियों में खास थीम देखने को मिली।
-
एक झांकी में भारतीय वायुसेना के राफेल फाइटर जेट को दर्शाया गया।
-
ऑपरेशन सिंदूर की झलक भी झांकियों में मौजूद रही।
-
एक झांकी में गणेश जी छत्तीसगढ़ी पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए।
-
भगवान शिव का पूरा परिवार – कार्तिकेय, गणेश और गणों के साथ – भी एक झांकी का हिस्सा बना।
-
वहीं, खाटू श्याम बाबा और शीश दान की झांकी ने भी लोगों का ध्यान खींचा।
व्यवस्था और सुरक्षा
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और रायपुर मेयर ने नगर निगम के मंच से झांकियों का स्वागत किया।
सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए –
-
800 पुलिसकर्मी तैनात रहे।
-
क्राइम कंट्रोल के लिए ड्रोन से निगरानी की गई।
-
तेज आवाज वाले डीजे पर रोक लगाई गई और कुछ जगहों पर जब्त भी किए गए।
-
झांकियों में डीजे की जगह बैंड का उपयोग किया गया।
शहर की सड़कों पर उमड़ी भीड़
रातभर रायपुर की गलियां और मुख्य सड़कें झांकियों की रंगीन लाइटिंग से जगमगाती रहीं। भारी भीड़ झांकियों को देखने पहुंची, जिसके कारण कई मार्ग डायवर्ट करना पड़ा और देर रात तक जाम की स्थिति बनी रही।
विसर्जन का दृश्य
सभी झांकियों का अंतिम पड़ाव महादेव घाट रहा, जहां गणेश प्रतिमाओं का विधिवत विसर्जन किया गया। श्रद्धालुओं ने बप्पा को विदाई दी और अगले साल पुनः आगमन की प्रार्थना की।
देखिए तस्वीरें-












