फरहान अख्तर की फिल्म 120 बहादुर पर बवाल: अहीर समाज ने किया विरोध, नाम बदलने की मांग

Spread the love

मशहूर एक्टर और फिल्ममेकर फरहान अख्तर की आने वाली फिल्म 120 बहादुर रिलीज से पहले ही विवादों में फंस गई है। यह फिल्म 1962 के भारत-चीन युद्ध की ऐतिहासिक रेजांगला लड़ाई पर आधारित है और नवंबर 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। लेकिन गुरुग्राम में आयोजित एक महापंचायत में अहीर समाज ने फिल्म का नाम बदलने की जोरदार मांग उठाई है।


यदुवंशी समाज की मांग: नाम होना चाहिए 120 वीर अहीर

खेड़की दौला टोल प्लाजा पर हुई इस महापंचायत में यदुवंशी समाज के लोगों ने कहा कि 1962 की जंग में 120 सैनिकों ने अदम्य साहस दिखाया था, जिनमें से 117 सैनिक अहीर समुदाय से थे। इस कारण उनका मानना है कि फिल्म का नाम 120 वीर अहीर रखा जाए, ताकि सही ऐतिहासिक सम्मान मिल सके।

उन्होंने कहा कि 13 कुमाऊं बटालियन को सरकार ने भी वीर अहीर की उपाधि दी थी। समाज की यह भी मांग है कि फिल्म को रिलीज करने से पहले इसे शहीदों के परिवारों और प्रतिनिधियों को दिखाया जाए।


राष्ट्रपति को भेजा गया ज्ञापन

महापंचायत में मौजूद यादव सभा के प्रधान रामअवतार ने बताया कि समाज की ओर से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भी भेजा जा चुका है। इस विरोध प्रदर्शन में कई पूर्व सैन्य अधिकारी और स्थानीय लोग भी शामिल हुए, जिनमें कृष्ण सिंह, कैप्टन युद्धवीर, कैप्टन रामोतार, कैप्टन रोशनलाल, सूबेदार मेजर सुरेंद्र सिंह सहित दर्जनों नाम शामिल हैं।

समाज ने चेतावनी दी कि अगर उनकी मांग पर ध्यान नहीं दिया गया तो वे फिल्म का देशव्यापी बहिष्कार करेंगे और बड़ा आंदोलन शुरू करेंगे।


वीर शहीदों की अनदेखी का आरोप

फिल्म का निर्देशन रजनीश राजी घई कर रहे हैं और यह 21 नवंबर 2025 को रिलीज होगी। इस मौके पर यादव सभा के प्रधान अभय राम एडवोकेट ने कहा कि रेजांगला युद्ध भारतीय सेना की वीरता का प्रतीक है। केवल 120 सैनिकों ने हजारों चीनी सैनिकों का सामना किया और 114 भारतीय वीर शहीद हो गए

इस युद्ध में मेजर शैतान सिंह को परमवीर चक्र और नायब सूबेदार सूरजा राम यादव समेत 8 वीरों को वीर चक्र से सम्मानित किया गया। लेकिन समाज का आरोप है कि फिल्म में यादव वीरों की शहादत को ठीक से दिखाया ही नहीं गया।

उन्होंने बताया कि फिल्म निर्माताओं को इस बारे में पहले ही नोटिस भेजा गया था, लेकिन संतोषजनक जवाब नहीं मिला। यही वजह है कि समाज अब नाम बदलने और सही सम्मान दिलाने पर अड़ा हुआ है।


कुल मिलाकर, फिल्म 120 बहादुर का टाइटल बदलकर 120 वीर अहीर करने की मांग ने विवाद खड़ा कर दिया है। आने वाले दिनों में देखना होगा कि निर्माताओं का रुख क्या रहता है और क्या यह फिल्म बिना किसी बदलाव के रिलीज हो पाएगी या नहीं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *