रायपुर में गणेश झांकी के दौरान दो समूहों के बीच जमकर झगड़ा हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में युवक एक-दूसरे पर ईट और पत्थरों से हमला करते दिखाई दे रहे हैं। घटना का प्रारंभ आपस में धक्का-मुक्की और गाली-गलौज से हुआ था। फिलहाल इस मामले में किसी भी पक्ष द्वारा थाने में शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।
मामला जयस्तंभ चौक का:
बताया जा रहा है कि गणेश विसर्जन के दौरान झांकी के आस-पास भारी भीड़ जमा थी। इसी दौरान धक्का-मुक्की हुई और इसके बाद दो गुट आमने-सामने आ गए। दोनों ओर से लात-मुक्कों की बरसात हुई और कई युवक चोटिल भी हुए। मारपीट में कुछ लड़कों के कपड़े फट गए।
ईट-पत्थरों से हमला:
वीडियो में देखा जा सकता है कि युवक हाथों में ईट और पत्थर लेकर एक-दूसरे पर हमला कर रहे हैं। आसपास मौजूद लोग भी इस हिंसा का वीडियो बनाते दिख रहे हैं। इस झगड़े में कई युवकों को चोटें आईं, लेकिन कोई भी पक्ष अभी तक थाने नहीं गया।
दर्जनों ने मिलकर किया हमला:
एक और वीडियो में देखा गया कि दर्जनों लड़के मिलकर एक युवक पर हमला कर रहे हैं, जबकि कुछ लोग इस मारपीट को रोकने की कोशिश कर रहे हैं। अभी तक इस झगड़े के पीछे की वजह सामने नहीं आई है।