सूर्यकुमार यादव का बयान: एशिया कप 2025 से पहले सूर्यकुमार यादव ने साफ कर दिया कि वह टीम इंडिया को फेवरेट मानने से इनकार करते हैं।
एशिया कप शुरू होने से पहले सबसे बड़ा सवाल यही है कि क्या भारत इस बार खिताब का सबसे बड़ा दावेदार है। रिकॉर्ड और मौजूदा फॉर्म के आधार पर टीम इंडिया को मजबूत माना जा रहा है। भारत ने अब तक 8 बार एशिया कप जीता है और वर्तमान में टी20 वर्ल्ड चैंपियन भी है। टीम में पावर-पैक खिलाड़ी और संतुलित लाइनअप है, जिसकी वजह से भारत को टूर्नामेंट से पहले फेवरेट बताया जा रहा है।
प्रेस कॉन्फ्रेंस में हुआ सवाल-जवाब: मंगलवार को सभी 8 टीमों के कप्तान प्रेस कॉन्फ्रेंस में मौजूद थे। भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव और पाकिस्तान के कप्तान सलमान अली आगा से पूछा गया कि क्या भारत को नंबर-1 टीम माना जाए। सूर्यकुमार यादव ने मुस्कुराते हुए कहा – “किसने कहा कि भारत नंबर-1 है? मैंने तो नहीं सुना।”
सूर्यकुमार ने आगे कहा, “हम लंबे समय से इस फॉर्मेट खेल रहे हैं। अगर तैयारी अच्छी हो तो आत्मविश्वास अपने आप आता है। हम तीन-चार दिन पहले आकर अच्छी प्रैक्टिस कर चुके हैं और सभी खिलाड़ी टूर्नामेंट शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।”
सलमान अली आगा का नजरिया: पाकिस्तान कप्तान ने भी टी20 में कोई टीम फेवरेट नहीं मानी। उन्होंने कहा कि यह फॉर्मेट बेहद अनिश्चित है और एक-दो ओवर में मैच का पासा पलट सकता है। उनका कहना था कि टीम ने एशिया कप से पहले त्रिकोणीय सीरीज में जीत हासिल की, लेकिन उनकी प्राथमिकता सिर्फ अच्छा क्रिकेट खेलना और एशिया कप जीतना है।
मुकाबले की तैयारी: भारत अपना पहला मुकाबला बुधवार को यूएई के खिलाफ खेलेगा, जबकि टूर्नामेंट की शुरुआत मंगलवार को अफगानिस्तान और हांगकांग के बीच मैच से होगी। अब सबकी निगाहें इस पर हैं कि क्या भारत फेवरेट टैग को सही साबित कर पाएगा या नहीं।