रायपुर में आयोजित 24वीं राज्य स्तरीय शूटिंग प्रतियोगिता में टॉपगन शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सबसे ज्यादा पदक जीते। इस उपलब्धि के पीछे उन्होंने अपने प्रशिक्षक और माता-पिता को श्रेय दिया।
प्रतियोगिता का आयोजन और मुख्य अतिथि
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में माना शूटिंग रेंज पर यह प्रतियोगिता 28 अगस्त से 6 सितंबर तक चली। प्रतियोगिता में सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री अरुण साव मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
टॉपगन शूटिंग एकेडमी का दबदबा
प्रतियोगिता में टॉपगन शूटिंग एकेडमी के शूटरों ने गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल जीतते हुए सबसे अधिक पदक हासिल किए। इसके अलावा विजेता प्रतिभागी आने वाली ईस्ट जोन प्रतियोगिता (बिहार) और ऑल इंडिया जी-वी. मावलंकर चैम्पियनशिप के लिए भी क्वालिफाई हुए। विजेताओं को पदक देकर सम्मानित किया गया।
प्रतिभागियों की सूची और पदक
-
गोल्ड मैडल: मुस्कान मलानी, प्रीत आहुजा, आयुष अग्रवाल, आध्या सिंह, नमन बरगट, ओम गुप्ता, ईशात साहू, विक्रम सिंह बघेल
-
सिल्वर मैडल: लक्ष्य सोनी, वान्या त्रिपाठी
-
ब्रॉन्ज मैडल: श्रब्दा वैष्णव, वीरभद्र ठाकुर, त्रिलोचन साहू
शूटरों ने इस सफलता के पीछे अपने प्रशिक्षक और माता-पिता का योगदान महत्वपूर्ण बताया।