छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले से एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। बताया जा रहा है कि महज़ बांस की लकड़ी को लेकर हुए छोटे से विवाद ने भाईचारे के रिश्ते को हमेशा के लिए तोड़ दिया। छिंदगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव में छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई की धारदार हथियार से हत्या कर दी।
मृतक की पहचान सोमा नामक व्यक्ति के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि उसका छोटे भाई सुकालू से बांस की लकड़ी को लेकर कहासुनी हुई थी। विवाद इतना बढ़ा कि गुस्से में आकर सुकालू ने धारदार हथियार से सोमा पर हमला कर दिया। हमले में सोमा की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की सूचना मिलते ही छिंदगढ़ थाना प्रभारी अपनी पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और मामले की जांच शुरू की। फिलहाल आरोपी छोटे भाई को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
बलौदाबाजार में दंपत्ति की संदिग्ध मौत से सनसनी
इधर छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से भी एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। पलारी थाना क्षेत्र के ग्राम जारा में बुधवार सुबह पति-पत्नी का शव उनके ही घर में संदिग्ध परिस्थितियों में मिला।
मृतक पति जगमोहन देवांगन (40 वर्ष) पंखे से लटका हुआ पाया गया, जबकि पत्नी जमुना बाई (40 वर्ष) बिस्तर पर मृत अवस्था में मिली। उसके गले में दुपट्टा कसने के निशान थे।
ग्रामीणों के मुताबिक सुबह करीब 7 बजे जब पड़ोसियों ने घर का दरवाजा खोला तो यह खौफनाक दृश्य उनके सामने था। तुरंत इसकी खबर गांव वालों और पुलिस को दी गई। मृतक दंपत्ति गांव में एक छोटा सा होटल चलाते थे।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और जांच शुरू कर दी है। फिलहाल यह साफ़ नहीं हो पाया है कि यह मामला आत्महत्या का है या हत्या का। जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी।
यह पूरी रिपोर्ट पढ़कर साफ़ है कि छत्तीसगढ़ के दो जिलों से बेहद हृदयविदारक घटनाएँ सामने आई हैं –
-
सुकमा में बांस की लकड़ी जैसे तुच्छ विवाद पर भाई ने भाई की हत्या कर दी।
-
बलौदाबाजार में दंपत्ति की रहस्यमयी मौत ने पूरे गांव को दहला दिया।