दिल्ली में आतंकी साजिश नाकाम: पांच आतंकवादी गिरफ्तार, हथियार और विस्फोटक बरामद

Spread the love

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने आतंकवाद के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए देशभर से पांच आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इनमें से दो दिल्ली से, जबकि एक-एक संदिग्ध को मध्यप्रदेश, हैदराबाद और रांची से पकड़ा गया है। पुलिस को इनके पास से हथियार, केमिकल्स और आईईडी से जुड़े सामान मिले हैं।

बड़े हमले की आशंका

जांच एजेंसियों का कहना है कि गिरफ्तार आतंकी किसी बड़े आतंकी हमले की साजिश रच रहे थे। इनके कब्जे से बरामद हाइड्रोक्लोरिक एसिड, नाइट्रिक एसिड, सल्फर पाउडर जैसे केमिकल्स और एक देसी पिस्तौल इस ओर इशारा करते हैं कि ये विस्फोटक तैयार करने में जुटे हुए थे।

बुधवार को शुरू हुई कार्रवाई

इस ऑपरेशन की शुरुआत बुधवार को हुई थी। उस दौरान दो आतंकियों को गिरफ्तार किया गया था—दिल्ली से आफताब और रांची से दानिश। इसके बाद पुलिस ने दिल्ली से सूफियान को भी पकड़ लिया। फिर मध्यप्रदेश और हैदराबाद से एक-एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया।

आतंकी मॉड्यूल का मास्टरमाइंड

जांच में खुलासा हुआ है कि इस नेटवर्क को दानिश नामक आतंकी ऑपरेट कर रहा था। वह पाकिस्तान में बैठे अपने आकाओं से एन्क्रिप्टेड प्लेटफॉर्म्स और सोशल मीडिया के जरिए लगातार संपर्क में था। एजेंसियों का कहना है कि उसका मकसद भारत में युवाओं को कट्टरपंथ की राह पर धकेलना और अपने नेटवर्क से जोड़ना था।

संदिग्धों से पूछताछ जारी

पुलिस ने अब तक आठ संदिग्धों से पूछताछ की है। अधिकारियों का कहना है कि यह गिरफ्तारी केवल शुरुआत है, आने वाले दिनों में इस आतंकी नेटवर्क के और चेहरे बेनकाब हो सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *