भिलाई इस्पात संयंत्र में 18 सितम्बर से 04 अक्टूबर 2025 तक ‘राजभाषा पखवाड़ा -2025’ का आयोजन किया जाएगा। पखवाड़े के अंतर्गत 18 से 24 सितम्बर तक संयंत्र एवं खदानों में विभिन्न आयोजन किए जाएंगे, जिनका उद्देश्य कर्मचारियों में हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देना और राजभाषा के प्रति जागरूकता को और सुदृढ़ करना है।
इस अवधि में कर्मचारियों को हिंदी में कार्य करने की प्रवृत्ति विकसित करने हेतु विविध गतिविधियाँ और प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएँगी। राजभाषा पखवाड़े की शुरुआत 18 सितम्बर को कार्यपालक निदेशक मानव संसाधन सभागार में होगी, वहीं 19 सितम्बर को दोपहर 1ः00 से 1ः20 बजे तक www.narakasbhilai.in वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन राजभाषा प्रश्नोत्तरी का आयोजन होगा। 20 सितम्बर को दोपहर 1ः00 से 3ः00 बजे तक तात्कालिक निबंध लेखन प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी, जबकि 22 सितम्बर को इसी समय तात्कालिक काव्य लेखन प्रतियोगिता होगी। 23 सितम्बर को दोपहर 1ः00 से 3ः00 बजे तक तात्कालिक चित्र देखें कहानी लिखें प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। 24 सितम्बर को दोपहर 2ः00 से 4ः00 बजे तक संयंत्र स्तरीय व खदान स्तरीय तात्कालिक भाषण प्रतियोगिता का आयोजन होगा।
प्रतियोगिताओं में भाग लेने के इच्छुक प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ 22 सितम्बर 2025 तक [email protected] पर भेज सकते हैं। खदान क्षेत्र के प्रतिभागी अपनी प्रविष्टियाँ उपमहाप्रबंधक (राजभाषा) श्री वी. के. सिन्हा ([email protected]) अथवा उपप्रबंधक (राजभाषा) श्री नितेश छत्री ([email protected]) के माध्यम से भेज सकते हैं। ऑनलाइन प्रतियोगिता में सम्मिलित होने हेतु प्रतिभागियों को गूगल फॉर्म अथवा www.narakasbhilai.in वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से पंजीकरण करना होगा।
भिलाई इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने सभी कर्मचारियों से आह्वान किया है कि वे राजभाषा पखवाड़ा 2025 में सक्रिय रूप से भाग लें और हिंदी के प्रयोग को बढ़ावा देने के इस सामूहिक प्रयास को सफल बनाएं।