D Gukesh Video: 16 साल के खिलाड़ी ने वर्ल्ड चैंपियन को चौंकाया, लगातार तीसरी हार से गुकेश पर दबाव बढ़ा

Spread the love

शतरंज जगत के मौजूदा वर्ल्ड चैंपियन डी. गुकेश का खराब दौर जारी है। फिडे ग्रांड स्विस टूर्नामेंट में उन्हें लगातार तीसरी हार झेलनी पड़ी। इस बार 16 साल के तुर्की ग्रैंडमास्टर एदिज गुरेल ने सातवें राउंड में बड़ा उलटफेर करते हुए उन्हें हरा दिया।

गुकेश की यह लगातार तीसरी पराजय है। इससे पहले वे पांचवें राउंड में अभिमन्यु मिश्रा और छठे राउंड में निकोलस थियोडोरू से हार चुके थे। शुरुआती दो जीत और दो ड्रॉ के बाद आई यह हारों की सीरीज़ उनके आत्मविश्वास पर गहरा असर डाल रही है।


गुरेल बोले – किस्मत से मौका मिला

मैच के बाद गुरेल ने कहा –
“यह खेल बेहद कठिन था। वर्ल्ड चैंपियन से मुकाबला करना अपने आप में खास है। मैंने भी बीच में गलती की थी, लेकिन किस्मत से उन्हें चूक हो गई और मुझे जीत का मौका मिल गया। मुझे यकीन है कि वह जल्द वापसी करेंगे।”

असल में, खेल के दौरान 27वीं चाल पर गुरेल से गलती हुई, लेकिन 40वीं चाल पर गुकेश ने बड़ी चूक कर दी। उन्होंने बिशप (ऊँट) दो प्यादों के बदले में दे दिया, जिससे बाज़ी पलट गई। यही गुरेल की जीत का टर्निंग पॉइंट साबित हुआ।


हार से टूटते दिखे गुकेश

मैच खत्म होने के बाद गुकेश बेहद निराश नजर आए। उन्होंने सिर पकड़ लिया और हार स्वीकारते हुए गुरेल से हाथ मिलाया। लगातार हार की वजह से उनका आत्मविश्वास डगमगाता हुआ दिखा।


अगली चुनौती – दिव्या देशमुख

अब टूर्नामेंट के आठवें राउंड में गुकेश का सामना दिव्या देशमुख से होगा, जो इस वक्त शानदार फॉर्म में हैं। दिव्या ने अब तक 3.5 अंक हासिल किए हैं और वह गुकेश से आगे चल रही हैं। उन्होंने दो मैच जीते, तीन ड्रॉ खेले और केवल दो हारे हैं।

इस मुकाबले पर सबकी नज़रें होंगी। अगर गुकेश को टूर्नामेंट में वापसी करनी है तो दिव्या को हराना उनके लिए बेहद जरूरी होगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *