भालू को पिला दिया कोल्ड ड्रिंक: कांकेर का वीडियो वायरल, युवक की लापरवाही से जानवर पर खतरा

Spread the love

छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले से चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ एक युवक ने सोशल मीडिया रील बनाने के लिए जंगली भालू को कोल्ड ड्रिंक पिलाते हुए वीडियो रिकॉर्ड किया, जो अब तेजी से वायरल हो रहा है।

विशेषज्ञों का कहना है कि इस तरह की हरकत से न सिर्फ युवक पर भालू के हमले का खतरा था बल्कि जानवर की सेहत भी बिगड़ सकती है। कोल्ड ड्रिंक जैसे पदार्थ जंगली जीवों के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं। इसे लेकर लोगों में गुस्सा और चिंता दोनों देखने को मिल रही है।

महासमुंद में करंट से भालू की मौत

इसी बीच, महासमुंद जिले से एक और दर्दनाक खबर आई है। बागबाहरा वन परिक्षेत्र के जोरा तराई कक्ष क्रमांक-179 में शिकारियों द्वारा लगाए गए करंट की चपेट में आकर एक भालू की मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, मृत भालू की उम्र करीब 12 साल थी। जांच के दौरान उसके जबड़े और दांत टूटे हुए पाए गए। वन विभाग ने मृत भालू के शव को पोस्टमार्टम के लिए अवराडबड़ी वन डिपो भेज दिया है। इस मामले में कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

प्रकृति से खिलवाड़ पर सवाल

दोनों घटनाओं ने यह बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर युवा सिर्फ सोशल मीडिया के लिए इस तरह प्रकृति और वन्य जीवों से खिलवाड़ क्यों कर रहे हैं? एक ओर मज़ाक में जानवर को कोल्ड ड्रिंक पिलाया जा रहा है, तो दूसरी ओर शिकारियों की लालच ने एक निर्दोष भालू की जान ले ली।

वन विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी हरकतें वन्यजीव संरक्षण कानून का उल्लंघन हैं और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *