इजराइल ने 72 घंटों में 6 मुस्लिम देशों को बनाया निशाना, 200 की मौत और 1000 घायल

Spread the love

यरुशलम/दोहा। पिछले तीन दिनों में इजराइल ने गाजा, सीरिया, लेबनान, कतर, यमन और ट्यूनीशिया पर बड़े पैमाने पर हमले किए हैं। इन कार्रवाईयों में अब तक 200 से ज्यादा लोग मारे गए और करीब 1000 घायल बताए जा रहे हैं।

इजराइल का दावा है कि उसके निशाने पर आतंकी संगठन और उनके ठिकाने थे। वहीं, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इसे लेकर कड़ा विरोध भी शुरू हो गया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से नाराजगी जताई है।

हालांकि नेतन्याहू ने अपने बचाव में कहा कि “हम वही कर रहे हैं जो अमेरिका ने 9/11 के बाद किया था।”


कतर: हमास नेताओं पर वार, 6 की मौत

मंगलवार को दोहा में इजराइली लड़ाकू विमानों ने बमबारी की। निशाना हमास का शीर्ष नेता खलील अल-हय्या था। हमले में उसका बेटा, ऑफिस डायरेक्टर, तीन गार्ड और एक कतरी सुरक्षा अधिकारी समेत 6 लोगों की मौत हुई।
बताया जा रहा है कि उस समय हमास नेता युद्धविराम प्रस्ताव पर चर्चा कर रहे थे। हमले के बाद हमास ने स्पष्ट कर दिया कि अब किसी भी तरह के युद्धविराम पर बात नहीं होगी।


लेबनान: हिजबुल्लाह ठिकानों पर हमला, 5 मरे

सोमवार को इजराइली सेना ने बेका और हरमेल जिलों में हवाई हमला कर हिजबुल्लाह के सैन्य ठिकाने तबाह किए। इसमें 5 लोगों की मौत हुई।
इसके अगले दिन एक ड्रोन हमले में हिजबुल्लाह के एक सदस्य को भी निशाना बनाया गया। हालांकि संगठन की ओर से आधिकारिक प्रतिक्रिया नहीं आई।


सीरिया: एयरफोर्स बेस पर हमला

सोमवार को इजराइली फाइटर जेट ने सीरिया के एयरबेस और सैन्य कैंप पर बमबारी की। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स (SOHR) के मुताबिक अभी तक किसी हताहत की पुष्टि नहीं हो सकी है।
सीरिया ने इसे अपनी संप्रभुता पर हमला बताया और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से इजराइल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।


ट्यूनीशिया: जहाजों पर ड्रोन अटैक

ट्यूनीशिया के पोर्ट पर सोमवार रात एक फैमिली बोट पर इजराइली ड्रोन ने हमला किया। जहाज पर 6 लोग सवार थे, लेकिन किसी की जान नहीं गई।
मंगलवार को भी इजराइली ड्रोन ने ब्रिटिश झंडा लगे जहाज को निशाना बनाया। बताया जा रहा है कि 2010 से गाजा क्षेत्र की ओर जाने वाले जहाजों पर इस तरह के हमले लगातार होते रहे हैं।


यमन: हूती ठिकानों पर बमबारी, 10 की मौत

बुधवार को इजराइल ने सना एयरपोर्ट पर हमला किया। यह पिछले 15 दिनों में दूसरा बड़ा हमला था। इसमें हूती विद्रोहियों के ठिकाने तबाह किए गए और 10 लोगों की मौत हुई।
इससे पहले 28 अगस्त को भी सना पर हमला हुआ था, जिसमें हूती प्रधानमंत्री अहमद अल-रहावी समेत कई लोग मारे गए थे।


गाजा: 150 की मौत, 540 घायल

इजराइली विमानों की बमबारी से सोमवार को गाजा पट्टी में तबाही मच गई। रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक ही दिन में 150 लोग मारे गए और 540 घायल हुए।
2023 से अब तक गाजा में 64,600 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं। यहां 400 से अधिक लोग भुखमरी से और हजारों मलबे में दबकर जान गंवा चुके हैं। गाजा का करीब 75% इलाका अब इजराइल के कब्जे में बताया जाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *