Home Cleaning Tips: फर्श की सफाई में मिलाएँ ये चीज़ें, घर चमकेगा और महकेगा

Spread the love

क्या रोज़ाना झाड़ू–पोछा लगाने के बाद भी आपका घर dull और गंदा-सा लगता है? अगर हाँ, तो अब परेशान होने की ज़रूरत नहीं। पोछे के पानी में कुछ आसान घरेलू चीज़ें मिलाकर आप फर्श को चमचमाता और घर को सुगंधित बना सकते हैं। आइए जानते हैं ये असरदार टिप्स—

1. नींबू का रस

नींबू एक नैचुरल क्लीनर है। पानी में कुछ बूंदें नींबू डालकर पोछा लगाने से फर्श की चिकनाई और दाग साफ हो जाते हैं। इसमें मौजूद सिट्रिक एसिड बैक्टीरिया को खत्म करता है और घर में ताज़गी भरी महक छोड़ता है।

2. सिरका

जिद्दी दाग हटाने के लिए सिरका बेहद असरदार है। आधा कप सिरका पोछे के पानी में डालें और देखें कैसे पुरानी गंदगी और बदबू गायब हो जाती है।

3. बेकिंग सोडा

बरसात में घर में सीलन और बदबू की समस्या रहती है। ऐसे में एक चम्मच बेकिंग सोडा पानी में मिलाकर पोछा लगाएँ। यह फर्श को साफ करने के साथ नमी और गंध भी सोख लेता है।

4. एंटीसेप्टिक लिक्विड (Dettol आदि)

सिर्फ सफाई ही नहीं, सेहत भी ज़रूरी है। पानी में कुछ बूंदें एंटीसेप्टिक लिक्विड डालने से घर के कीटाणु खत्म होते हैं। यह छोटे बच्चों और बुज़ुर्गों वाले घरों के लिए बेहद ज़रूरी उपाय है।

5. नमक

नमक को नकारात्मक ऊर्जा दूर करने वाला माना जाता है। पोछे के पानी में एक मुट्ठी नमक डालकर घर में सफाई करने से पॉज़िटिविटी बढ़ती है और फर्श भी चमकदार बनता है।

6. एसेंशियल ऑयल

अगर आप चाहते हैं कि घर हमेशा खुशबूदार लगे तो पानी में कुछ बूंदें लैवेंडर, पुदीना या नीम का essential oil डालें। इससे सफाई के साथ घर में शांति और ताजगी का माहौल बनेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *