पीएम मोदी का पूर्वोत्तर दौरा: नई रेल लाइन से मिजोरम जुड़ा भारत के नक्शे पर, असम-मणिपुर समेत कई राज्यों को विकास की सौगात

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार, 13 सितंबर 2025 को पूर्वोत्तर भारत की जनता को बड़ी सौगात दी। उन्होंने मिजोरम में बैराबी-सैरांग रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस परियोजना से न केवल मिजोरम बल्कि पूरे पूर्वोत्तर क्षेत्र की कनेक्टिविटी को नया आयाम मिलेगा।

तीन दिवसीय दौरे के दौरान पीएम मोदी मिजोरम, मणिपुर, असम, पश्चिम बंगाल और बिहार में कुल 71,850 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शुभारंभ और शिलान्यास करेंगे।


मिजोरम में रेलवे का नया अध्याय

भारी बारिश के चलते प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर आइजोल नहीं पहुंच पाया। इसके बाद उन्होंने लेंगपुई एयरपोर्ट से ही वर्चुअल तरीके से रेल लाइन का उद्घाटन किया। इस मौके पर 3 नई ट्रेनों को हरी झंडी भी दिखाई गई। पीएम मोदी ने कहा कि आज से आइजोल भारत के रेलवे मानचित्र में दर्ज हो गया है। यह दिन मिजोरम के इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा।


पीएम मोदी ने गिनाए सरकार के काम

प्रधानमंत्री ने भाषण के दौरान कहा कि 2014 से पहले साधारण चीजों जैसे टूथपेस्ट, साबुन और तेल पर 27% तक टैक्स देना पड़ता था, जबकि आज इन पर केवल 5% जीएसटी लगता है। उन्होंने बताया कि पिछली कांग्रेस सरकारों ने दवाइयों, टेस्ट किट और इंश्योरेंस पॉलिसी पर भी भारी टैक्स लगाए थे, जिससे स्वास्थ्य सेवाएं आम जनता के लिए महंगी हो जाती थीं। उनकी सरकार ने इन सेवाओं को सस्ता और सुलभ बनाया है।


मणिपुर और असम को मिलेगा बड़ा फायदा

इस यात्रा के दौरान मणिपुर में प्रधानमंत्री कई बड़ी परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। वहीं असम के गुवाहाटी में वे महान गायक भूपेन हजारिका की 100वीं जयंती पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इसके अलावा कोलकाता में आयोजित संयुक्त कमांडर सम्मेलन 2025 में भी हिस्सा लेंगे।

तीन दिन के दौरे के आखिरी पड़ाव पर प्रधानमंत्री बिहार पहुंचेंगे, जहां वे विकास योजनाओं का उद्घाटन करेंगे।


कुल मिलाकर पीएम मोदी का यह पूर्वोत्तर दौरा रेलवे, इंफ्रास्ट्रक्चर और सामाजिक विकास की नई नींव रखने वाला माना जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *