मंदसौर में सीएम मोहन यादव का हॉट एयर बैलून हादसा टला, सुरक्षाकर्मियों की सतर्कता से टली बड़ी अनहोनी

Spread the love

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शनिवार सुबह मंदसौर के गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट पहुंचे, जहां वे हॉट एयर बैलून की सवारी करने वाले थे। लेकिन तेज हवा और तकनीकी दिक्कतों की वजह से बैलून उड़ान नहीं भर पाया। इसी दौरान उसके निचले हिस्से में अचानक आग भड़क उठी।

फौरन मौजूद कर्मचारियों ने आग पर काबू पाया और सुरक्षा दल ने मुख्यमंत्री को सुरक्षित रखा। जिस ट्रॉली में सीएम सवार थे, उसे सुरक्षाकर्मियों ने मजबूती से थामे रखा। इस वजह से कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।


बैलून में आग लगते ही अफरा-तफरी

सुबह हवा की गति करीब 20 किलोमीटर प्रति घंटा थी, जबकि बैलून उड़ाने के लिए शून्य हवा की स्थिति आदर्श मानी जाती है। जैसे ही बैलून में एयर भरी जा रही थी, वह झुक गया और नीचे से आग पकड़ ली। उस वक्त सीएम मोहन यादव सांसद सुधीर गुप्ता के साथ ट्रॉली में बैठे थे। निचले हिस्से में आग फैलते ही सुरक्षा टीम तुरंत सक्रिय हुई और हालात को काबू में कर लिया।


प्रशासन और एक्सपर्ट्स का बयान

मंदसौर कलेक्टर अदिति गर्ग ने कहा कि कार्यक्रम में सुरक्षा मानकों का पूरा पालन किया गया था और किसी तरह की लापरवाही नहीं हुई। एक्सपर्ट्स ने बताया कि बैलून उड़ाने का सबसे सही समय सुबह 6 से 7:30 बजे तक होता है, क्योंकि उस वक्त हवा की रफ्तार न के बराबर रहती है। लेकिन मुख्यमंत्री के सवार होने के दौरान हवा 15 से 20 किमी प्रतिघंटा की स्पीड से चल रही थी, जिससे बैलून उड़ नहीं सका।


गांधीसागर फेस्टिवल में सीएम का अनुभव

शुक्रवार शाम को मुख्यमंत्री ने गांधीसागर फेस्टिवल के चौथे संस्करण की शुरुआत की थी। नाइट स्टे के बाद शनिवार सुबह उन्होंने रिट्रीट में बोटिंग का आनंद लिया और हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए पहुंचे थे। हादसा टलने के बाद उन्होंने कहा—
“गांधीसागर किसी महासागर से कम नहीं है। यहां प्राकृतिक संपदा और वन्यजीव मौजूद हैं। पर्यटकों के लिए यह जगह किसी स्वर्ग से कम नहीं। विदेश जाने की जरूरत नहीं, हमारे पास खुद ऐसी धरोहरें हैं।”


कुल मिलाकर, तेज हवा और अचानक लगी आग के बावजूद सुरक्षाकर्मियों और कर्मचारियों की सतर्कता से मुख्यमंत्री सुरक्षित रहे और कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई।

देखिए घटनाक्रम की 5 तस्वीरें…

बैलून में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सुरक्षाकर्मी फौरन दौड़े।
बैलून में आग लगने से मौके पर अफरा-तफरी मच गई, सुरक्षाकर्मी फौरन दौड़े।
हॉट एयर बैलून में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान सीएम को कवर किया गया।
हॉट एयर बैलून में लगी आग को बुझाया गया। इस दौरान सीएम को कवर किया गया।
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास CM हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन बैलून उड़ नहीं सका।
गांधीसागर फॉरेस्ट रिट्रीट के पास CM हॉट बैलून में सवार हुए, लेकिन बैलून उड़ नहीं सका।
बैलून की ट्रॉली में सवार सीएम मोहन यादव खुद उसे संभाले खड़े रहे।
बैलून की ट्रॉली में सवार सीएम मोहन यादव खुद उसे संभाले खड़े रहे।
हवा की रफ्तार ज्यादा होने से हॉट एयर बैलून बड़ी मुश्किल से कंट्रोल हुआ।
हवा की रफ्तार ज्यादा होने से हॉट एयर बैलून बड़ी मुश्किल से कंट्रोल हुआ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *