‘मुंह बंद रखो!’: टाइगर श्रॉफ की मां आयशा श्रॉफ ने ट्रोलर्स को सुनाई खरी-खोटी,

Spread the love

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ इन दिनों अपनी नई फिल्म ‘बागी 4’ को लेकर सुर्खियों में हैं। लेकिन फिल्म प्रमोशन के दौरान मंदिर दर्शन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही वे ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए। इस पर उनके बचाव में मां आयशा श्रॉफ ने ट्रोलर्स को कड़ा जवाब देकर चर्चा छेड़ दी।

मंदिर दर्शन पर उठे सवाल

दरअसल, टाइगर श्रॉफ हाल ही में मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर पहुंचे थे। इस दौरान उनका एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया। एक कंटेंट क्रिएटर ने वीडियो शेयर कर लिखा –
“मंदिर आना भी अब नियोप किड्स के लिए सिर्फ शो-ऑफ हो गया है। पहले से ही मीडिया बुला रखा है। मंदिर आ रहे हो तो कम से कम ठीक से कपड़े तो पहन लेते। बनियान पहनकर क्लीवेज दिखाना और एटीट्यूड दिखाना सही नहीं है।”

इसके बाद सोशल मीडिया पर टाइगर के कपड़ों और उनके ‘एटीट्यूड’ को लेकर तरह-तरह की टिप्पणियां होने लगीं।

मां आयशा का पलटवार

ट्रोलिंग पर आयशा श्रॉफ ने खुद इंस्टाग्राम पर कमेंट कर जवाब दिया। उन्होंने लिखा –
“एटीट्यूड तो आप दिखा रहे हो! आप मेरे बेटे को जानते ही नहीं, इसलिए मुंह बंद रखो।”

उनके इस जवाब के बाद टाइगर के समर्थक भी सक्रिय हो गए और एक्टर के पक्ष में कमेंट करने लगे। हालांकि, कुछ यूजर्स ने यह भी लिखा कि मंदिर जैसे पवित्र स्थान पर उचित पोशाक पहननी चाहिए।

पहले भी दिया था करारा जवाब

यह पहली बार नहीं है जब आयशा ने बेटे के समर्थन में ट्रोल्स को लताड़ा हो। कुछ समय पहले भी एक वीडियो में टाइगर का नाम उन एक्टर्स की लिस्ट में डाल दिया गया था जिन्हें “एक्टिंग छोड़ देनी चाहिए।” तब भी आयशा ने गुस्से में कमेंट किया था –
“…और तुम हो कौन?”

वर्क फ्रंट पर टाइगर

फिल्मी मोर्चे पर टाइगर श्रॉफ की नई फिल्म ‘बागी 4’ ने रिलीज के पहले हफ्ते में ही धमाल मचा दिया है। 5 सितंबर को रिलीज हुई फिल्म ने अब तक ₹45 करोड़ से ज्यादा का बिज़नेस कर लिया है। फिल्म का निर्देशन ए. हर्षा ने किया है और इसमें संजय दत्त, सोनम बाजवा और हरनाज़ संधू भी अहम भूमिकाओं में नज़र आ रहे हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *