रियलिटी शो बिग बॉस 19 इस हफ्ते एक बार फिर सुर्खियों में है। घर के अंदर झगड़े तो आम बात हैं, लेकिन इस बार मामला इतना बढ़ गया कि बात हाथापाई तक पहुंच गई। शहनाज गिल के भाई शहबाज और टीवी एक्टर अभिषेक बजाज आपस में भिड़ गए। दोनों ने गुस्से में एक-दूसरे पर हाथ उठा दिया, जिसके बाद बिग बॉस को सख्त कदम उठाना पड़ा।
अमाल मलिक बनाम कुनिका – किचन वार से शुरू हुआ बवाल
जियो हॉटस्टार रियलिटी ने जारी किए प्रोमो में दिखाया गया कि घर के नए कैप्टन अमाल मलिक किचन में कुनिका सदानंद को रोकते हैं। अमाल का कहना था कि, “जब आपकी ड्यूटी नहीं है तो किचन में क्यों जा रही हैं?” इस पर कुनिका आगबबूला हो गईं और दोनों के बीच जमकर बहस हो गई।
अमाल ने ऊंची आवाज में कहा – “मैं तमीज से बात कर रहा हूं, इसका मतलब ये नहीं कि आपका नौकर बन जाऊं।” कुनिका ने पलटवार किया – “यही है आपकी इज्जत देने की आदत?”
अभिषेक-शहबाज में मारपीट
बहस का माहौल बढ़ता गया और घर के बाकी सदस्य भी इकट्ठा हो गए। इसी बीच अभिषेक ने कहा – “बेइज्जती कमानी होती है।” यह सुनकर शहबाज भड़क गए और दोनों के बीच पहले तीखी नोकझोंक हुई, फिर धक्का-मुक्की शुरू हो गई। आखिरकार मामला हाथापाई तक पहुंच गया, जिसे रोकने के लिए घरवालों को बीच-बचाव करना पड़ा।
बिग बॉस का कड़ा एक्शन
शो के नियम साफ कहते हैं कि हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। ऐसे में बिग बॉस ने तुरंत फैसला सुनाते हुए अभिषेक और शहबाज को पूरे सीजन के लिए नॉमिनेट कर दिया। इसका मतलब है कि अब ये दोनों किसी भी हफ्ते एविक्शन का सामना कर सकते हैं।
वीकेंड का वार – फराह खान की कड़क क्लास
इस हफ्ते फराह खान ने सलमान खान की जगह शो होस्ट किया और सबसे ज्यादा फटकार कुनिका सदानंद, नेहल और बसीर अली को लगाई। वहीं इस बार डबल एविक्शन भी हुआ – सोशल मीडिया स्टार नगमा मिराजकर और नतालिया घर से बाहर हो गईं।