BPSC LDC एडमिट कार्ड 2025: बिहार क्लर्क भर्ती परीक्षा का हॉल टिकट जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Spread the love

बिहार पब्लिक सर्विस कमीशन (BPSC) ने लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) भर्ती परीक्षा 2025 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। उम्मीदवार अब आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर अपना ई-एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए केवल एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की जरूरत होगी।

परीक्षा तिथि और समय-सारणी

  • परीक्षा तिथि: 20 सितंबर 2025

  • केंद्र: राज्य के 3 जिला मुख्यालयों में 40 परीक्षा केंद्र

  • शिफ्ट 1: हिंदी प्रश्नपत्र

  • शिफ्ट 2: सामान्य ज्ञान (GK) प्रश्नपत्र

उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड के साथ एक मान्य फोटो आईडी (आधार कार्ड/वोटर आईडी आदि) ले जाना अनिवार्य है। आयोग ने साफ किया है कि बिना एडमिट कार्ड और आईडी प्रवेश नहीं मिलेगा। परीक्षा हॉल में मोबाइल फोन, स्मार्टवॉच और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पूरी तरह प्रतिबंधित हैं।

एडमिट कार्ड में क्या-क्या होगा?

  • उम्मीदवार का नाम

  • माता-पिता का नाम

  • जन्मतिथि

  • रोल नंबर

  • पासपोर्ट साइज फोटो और हस्ताक्षर

  • परीक्षा केंद्र का नाम व पता

  • शिफ्ट और समय

  • परीक्षा दिवस के निर्देश

एडमिट कार्ड डाउनलोड करने का तरीका

  1. आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in खोलें।

  2. Download Admit Card for LDC (Advt. 43/2025)” लिंक पर क्लिक करें।

  3. एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।

  4. सबमिट करने के बाद एडमिट कार्ड डाउनलोड करें।

  5. भविष्य के लिए प्रिंट आउट अवश्य सुरक्षित रखें।

आयोग ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड डाक द्वारा नहीं भेजे जाएंगे, इसलिए सभी अभ्यर्थियों को इन्हें ऑनलाइन ही प्राप्त करना होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *