सेल–भिलाई इस्पात संयंत्र में “रण-नीति 2025” इंटर-प्लांट मैनेजमेंट सिमुलेशन प्रतियोगिता की घोषणा की गई है। यह प्रतियोगिता प्रतिष्ठित डायरेक्टर (पर्सनल) कप के लिए आयोजित की जाएगी। इस पहल का उद्देश्य सेल के अधिकारियों में रणनीतिक नेतृत्व क्षमताओं को विकसित करना और उन्हें अभिनव बिजनेस सिमुलेशन गेम्स के माध्यम से परखना है।
प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित होगी। प्रथम चरण संयंत्र/इकाई स्तर पर होगा, जिसमें विजेता दो टीमें द्वितीय चरण यानी राष्ट्रीय स्तर की फाइनल प्रतियोगिता के लिए क्वालीफाई करेंगी। फाइनल प्रतियोगिता प्रबंधन प्रशिक्षण संस्थान (एमटीआई), रांची में ऑल इंडिया मैनेजमेंट एसोसिएशन (एआईएमए) के सहयोग से आयोजित होगी।
भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रथम चरण की प्रतियोहिता का आयोजन 07 से 08 अक्टूबर 2025 को सुबह 9:30 बजे, एचआरडीसी सभागार में भौतिक स्वरूप में किया जाएगा। इस स्तर पर विशेष पुरस्कार भी दिए जाएंगे। प्रत्येक संयंत्र/इकाई से चयनित विजेता टीमें एमटीआई, रांची में आयोजित होने वाले सेल-स्तरीय फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी।
प्रतियोगिता में सभी अधिकारी तीन सदस्यीय टीमों के रूप में भाग ले सकते हैं। विशेष परिस्थितियों में कार्यपालक निदेशक (एचआर) की स्वीकृति से दो सदस्यीय टीम को भी अनुमति दी जा सकती है। सिमुलेशन एक्सरसाइज में वित्त, विपणन, संचालन, मानव संसाधन तथा निर्णय की क्षमता एवं दक्षता जैसे व्यवसाय प्रबंधन के सभी पहलुओं को शामिल किया जाएगा।
फाइनल चरण में विजेता टीम को डायरेक्टर (पर्सनल) कप, ट्रॉफी तथा रू.20,000 प्रति सदस्य का नकद पुरस्कार प्रदान किया जाएगा। प्रथम उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं रू.15,000 प्रति सदस्य, जबकि द्वितीय उपविजेता टीम को ट्रॉफी एवं रू.10,000 प्रति सदस्य पुरस्कार के साथ प्रशस्ति पत्र भी दिया जाएगा।
इच्छुक अधिकारी अपना आवेदन निर्धारित प्रारूप में 04 अक्टूबर 2025 तक सुश्री सुष्मिता पाटला, डीएम (एचआर-एलएंडडी) (ईमेल: [email protected] / [email protected]) को प्रेषित कर सकते हैं। किसी भी प्रकार की जानकारी हेतु उनसे कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है। “रण-नीति 2025” प्रतियोगिता का आवेदन फॉर्म एवं परिपत्र बीएसपी इंट्रानेट होमपेज से डाउनलोड किया जा सकता है।