इंडियन रेलवे ने यात्रियों के लिए बड़ा अपडेट जारी किया है। अब सिर्फ तत्काल टिकट ही नहीं, बल्कि जनरल रिजर्वेशन टिकट की बुकिंग में भी ई-आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। रेलवे मंत्रालय ने साफ किया है कि 1 अक्टूबर 2025 से ऑनलाइन टिकट बुक करने के पहले 15 मिनट तक सिर्फ वही यात्री टिकट ले पाएंगे जिनका IRCTC अकाउंट आधार से जुड़ा हुआ है।
इस नियम का मकसद टिकटों की कालाबाज़ारी और फर्जी बुकिंग रोकना है। अक्सर देखा गया कि टिकट खुलते ही कुछ ही मिनटों में गायब हो जाते थे, क्योंकि एजेंट और दलाल बॉट्स की मदद से धड़ाधड़ टिकट बुक कर लेते थे। अब ऐसा संभव नहीं होगा।
आधार ऑथेंटिकेशन कैसे होगा?
-
IRCTC वेबसाइट या ऐप पर लॉगिन करने के बाद आपको अपना आधार लिंक करना होगा।
-
टिकट बुक करते समय आधार से जुड़े मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा।
-
OTP डालते ही बुकिंग कन्फर्म होगी।
बिना आधार टिकट बुकिंग?
अगर आपके पास आधार नहीं है, तो शुरुआती 15 मिनट में टिकट बुक करना मुश्किल होगा। रेलवे ने स्पष्ट किया है कि इस समय स्लॉट में केवल आधार वेरिफिकेशन से ही टिकट कन्फर्म होगा।
काउंटर बुकिंग में बदलाव
रेलवे स्टेशन पर टिकट काउंटर से रिजर्वेशन कराने वालों को भी आधार नंबर देना होगा। वहां भी OTP के जरिए वेरिफिकेशन होगा। अगर आप किसी और यात्री के लिए टिकट ले रहे हैं, तो उसके आधार डिटेल्स और OTP जरूरी होंगे।
एजेंट्स पर रोक
-
टिकट खुलने के पहले 10 मिनट तक एजेंट्स टिकट बुक नहीं कर पाएंगे।
-
उसके बाद भी उन्हें आधार और OTP वेरिफिकेशन करना होगा।
IRCTC अकाउंट में आधार लिंक जरूरी
जो भी ऑनलाइन टिकट लेना चाहते हैं, उन्हें पहले से आधार लिंक करना होगा। इसके लिए IRCTC अकाउंट में जाकर “My Profile” सेक्शन से आधार जोड़ा जा सकता है। ध्यान रखें कि आपका मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए।
दिक्कत होने पर सहायता
-
IRCTC हेल्पलाइन: 139
-
UIDAI हेल्पलाइन: 1947
नियम पूरे देश में लागू
रेलवे ने साफ कहा है कि यह नियम भारत के सभी जोनों और सभी रूट्स पर लागू होगा। चाहे आप दिल्ली-मुंबई का टिकट लें या चेन्नई-कोलकाता का, बिना आधार वेरिफिकेशन शुरुआती 15 मिनट में टिकट नहीं मिलेगा।
क्या सभी यात्रियों का आधार जरूरी है?
नहीं। एक PNR में अधिकतम 12 लोग टिकट बुक कर सकते हैं। उसमें सिर्फ बुकिंग करने वाले व्यक्ति का आधार वेरिफिकेशन अनिवार्य होगा। बाकी यात्री अन्य ID प्रूफ दे सकते हैं।
मतलब साफ है – अब रेलवे टिकट बुकिंग में “पहले आओ, पहले पाओ” का असली फायदा आम यात्रियों को मिलेगा। कालाबाज़ारी और बॉट्स से बुकिंग की समस्या काफी हद तक खत्म हो जाएगी।