“राज कुंद्रा के 60 करोड़ घोटाले में बिपाशा-नेहा का नाम! शिल्पा शेट्टी तक पहुंची करोड़ों की रकम – मुंबई EOW की बड़ी जांच”

Spread the love

₹60 करोड़ की धोखाधड़ी केस में राज कुंद्रा से पूछताछ: बिपाशा बसु और नेहा धूपिया के नाम भी आए सामने, शिल्पा शेट्टी तक पहुंची रकम

मुंबई पुलिस की आर्थिक अपराध शाखा (EOW) ने बिजनेसमैन राज कुंद्रा से 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में लगभग 5 घंटे तक पूछताछ की। इस दौरान कई चौंकाने वाले खुलासे हुए। रिपोर्ट्स के मुताबिक, पूछताछ में राज कुंद्रा ने स्वीकार किया कि इस विवादित रकम का एक हिस्सा बॉलीवुड अभिनेत्रियों बिपाशा बसु और नेहा धूपिया को प्रोफेशनल फीस के रूप में दिया गया था।

हालांकि, EOW अब इस बात की जांच कर रही है कि क्या यह भुगतान वास्तव में वैध बिजनेस डील्स का हिस्सा थे या फिर पैसों के गलत इस्तेमाल की कोशिश।

बिपाशा-नेहा ही नहीं, शिल्पा और बालाजी के खातों में भी पैसा

टाइम्स नाउ की रिपोर्ट बताती है कि लगभग 25 करोड़ रुपए सीधे शिल्पा शेट्टी, बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और बालाजी टेलीफिल्म्स के खातों में ट्रांसफर हुए। अब इन लेन-देन को खंगाला जा रहा है ताकि यह पता लगाया जा सके कि ये खर्च प्रोडक्शन/प्रमोशन में हुए थे या फिर इन्हें फर्जीवाड़े के लिए इस्तेमाल किया गया।

राज कुंद्रा ने टाले अहम सवाल

पूछताछ के दौरान राज कुंद्रा ने कई बड़े सवालों पर सीधा जवाब देने से बचा। सूत्रों का कहना है कि EOW जल्द ही उन्हें दोबारा तलब करेगी और इस मामले से जुड़े अन्य लोगों को भी पूछताछ के लिए बुलाया जा सकता है।

बताया जा रहा है कि इस धोखाधड़ी की जड़ें नोटबंदी के दौर से जुड़ी हैं, जब कथित तौर पर फर्जी प्रोडक्शन और प्रमोशनल खर्चों के नाम पर पैसों का लेन-देन किया गया था। पुलिस ने ‘Best Deal’ नामक वेंचर से जुड़े वीडियो कंटेंट भी मांगे हैं ताकि ट्रांजैक्शन्स की सच्चाई सामने लाई जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *