-अभियान के तहत् प्रत्येक दिन विभिन्न गतिविधियों का होगा आयोजन
दुर्ग, 16 सितंबर 2025/ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत ’’स्वच्छता ही सेवा 2025’’ अभियान 17 सितम्बर 02 अक्टूबर 2025 तक चलाया जा रहा है। एसएचएस-2025 अभियान का आयोजन पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय और आवास एवं शहरी कार्य मंत्रालय द्वारा संयुक्त रूप से किया जा रहा है। स्वैच्छिकता और सामूहिक कार्यवाही को मजबूत करने के लिए 2017 से ’’स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’’ मनाया जा रहा है। यह वार्षिक अभियान समग्र समाज और समग्र सरकार के दृष्टिकोण का उदाहरण प्रस्तुत करता रहा है, जो सभी स्तरों पर नागरिकों, संस्थाओं और नेेतृत्व को एक साथ लाता है। पिछले कुछ वर्षों में इस अभियान का दायरा और प्रभाव बढ़ता गया है। करोडों लोग स्वेच्छा से कई स्थानों पर एक घंटे की स्वैच्छिक स्वच्छता सेवा में योगदान देने के लिए शामिल हुए हैं। अभियान के तहत् इस वर्ष 25 सितंबर, 2025 को एक साथ राष्ट्रव्यापी श्रमदान, एक दिन-एक घर-एक साथ प्रस्तावित है, जिसमें नागरिकों से राष्ट्र की स्वच्छता के लिए हाथ मिलाने का आह्वान किया जाएगा।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार एसएचएस-2025 अभियान कुछ प्रमुख फोकस क्षेत्र हैं, जिनमें स्वच्छता लक्षित इकाइयों का चयन, सफाई मित्र सुरक्षा शिविर का आयोजन, डिग्निटी कार्ड का वितरण, व्यापक प्रचार-प्रसार, विशेष ग्राम सभाओं का आयोजन, स्वच्छ हरित उत्सव का आयोजन एवं स्वच्छता की वकालत जैसे क्षेत्र शामिल है। एसएचएस-2025 अभियान के तहत् 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक विभिन्न गतिविधियों आयोजित की जाएगी तथा क्लिनलीनेस टारगेट यूनिट का चिन्हांकन एवं स्वच्छता ही सेवा पोर्टल पर जियो टैगिंग किया जाएगा। नेहरू युवा केन्द्र/एनसीसी/एनएसएस/एनजीओ/सी