– समय सीमा बैठक में दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
दुर्ग, 16 सितम्बर 2025/ कलेक्टर श्री अभिजीत सिंह ने आज कलेक्टोरेट सभा कक्ष में समय सीमा की बैठक में अधिकारियों से जिले में चल रहे डिजिटल फसल सर्वेक्षण की प्रगति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने संबंधित अधिकारियों से अब तक हुई प्रविष्टियों और उनके सत्यापन की जानकारी ली। कलेक्टर ने निर्देश दिए कि फसल सर्वेक्षण का कार्य गुणवत्तापूर्ण और निर्धारित समय सीमा में पूरा होना चाहिए। उन्होंने सभी अनुविभागीय अधिकारियों और तहसीलदारों को निर्देशित किया कि वे डिजिटल फसल सर्वेक्षण का कार्य शीघ्र पूर्ण कराएं। सर्वेक्षणकर्ताओं द्वारा दर्ज प्रविष्टियों का हल्का पटवारी प्रतिदिन निरीक्षण करे और उनका सत्यापन समय पर पूरा किया जाए।
कलेक्टर ने कहा कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण की अंतिम तिथि 30 सितम्बर तक है। इस सर्वे रिपोर्ट को ग्राम सभा में प्रकाशित किया जाएगा। यदि ग्राम सभा से कोई आपत्ति प्राप्त होती है, तो उसका भौतिक सत्यापन जिला स्तरीय अधिकारियों द्वारा मोबाइल एप के माध्यम से किया जाएगा। इस कार्य के लिए अधिकारियों को खसरा आबंटित किया जाएगा। भौतिक सत्यापन के लिए अधिकारियों को आज प्रशिक्षण भी प्रदान किया गया है।
कलेक्टर ने बैठक में कृषक पंजीयन की स्थिति की भी जानकारी ली और संबंधित अधिकारियों को यह कार्य शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि विगत दिवस मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण हेतु बीएलओ और पर्यवेक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। बीएलओ और पर्यवेक्षकों द्वारा वर्ष 2003 एवं 2025 की मतदाता सूची का मिलान कार्य को 20 सितम्बर तक शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने जनगणना-2027 के लिए जिले में प्रारंभिक तैयारियों की जानकारी ली और जिला शिक्षा अधिकारी को शिक्षकों की सूची जल्द उपलब्ध कराने के निर्देश दिए, ताकि प्रगणकों और पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की जा सके। साथ ही विद्यार्थियों के आधार अपडेशन, जाति प्रमाण पत्र और निवास प्रमाण पत्र वितरण की स्थिति की भी जानकारी ली गई। समय-सीमा बैठक में कलेक्टर ने ई-ऑफिस, आर्थिक सहायता, धार्मिक संस्थाओं को आबंटित भूमि के संबंध में तथा दीनदयाल उपाध्याय भूमिहीन कृषि मजदूर कल्याण योजना के अंतर्गत क्रियान्वयन की भी समीक्षा की और सभी कार्यों को निर्धारित समय में पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सभी विभागीय अधिकारियों से अनुकंपा नियुक्ति के लिए तृतीय एवं चतुर्थ श्रेणी के रिक्त पदों की जानकारी शीघ्र भेजने को कहा। कलेक्टर ने आगामी 19 सितम्बर को माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में होने वाली पिछड़ा वर्ग विकास प्राधिकरण की बैठक की तैयारियों की समीक्षा की और अधिकारियों को सौंपे गए दायित्वों का जिम्मेदारीपूर्वक निर्वहन करने के निर्देश दिए।
बैठक में सहायक कलेक्टर श्री अभिजीत बबन पठारे, अपर कलेक्टर श्रीमती योगिता देवांगन, अपर कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंग, नगर निगम दुर्ग आयुक्त श्री सुमीत अग्रवाल, नगर निगम रिसाली आयुक्त श्रीमती मोनिका वर्मा, संयुक्त कलेक्टर श्री हरवंश मिरी, श्रीमती सिल्ली थॉमस, एसडीएम श्री सोनल डेविड, श्री महेश राजपूत एवं हितेश पिस्दा, डिप्टी कलेक्टर श्री उत्तम ध्रुव सहित समस्त विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।