सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के उद्यानिकी विभाग एवं पर्यावरण प्रबंधन विभाग द्वारा ओजोन परत संरक्षण दिवस 2025 के अवसर पर भिलाई निवास प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर पर्यावरण एवं वन मंत्रालय के वैज्ञानिक डॉ. एम. टी. करुपियाह मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उन्होंने पौधारोपण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य महाप्रबंधक (पावर फैसिलिटी) श्री राजीव पांडेय, महाप्रबंधक (उद्यानिकी विभाग) डॉ. एन. के. जैन, महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) श्री संजय कुमार एवं महाप्रबंधक (पर्यावरण प्रबंधन) सुश्री उमा कटोच ने भी वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण और ओजोन परत की सुरक्षा के प्रति जागरूकता का संदेश दिया।
अपने संबोधन में डॉ. करुपियाह ने कहा कि ओजोन परत पृथ्वी को हानिकारक पराबैंगनी किरणों से बचाती है और इसका संरक्षण हम सबकी जिम्मेदारी है। उन्होंने सभी से अपील की कि वे पौधारोपण, जल संरक्षण और प्रदूषण नियंत्रण के प्रयासों को जीवनशैली का हिस्सा बनाएं।
वृक्षारोपण कार्यक्रम के सफल आयोजन में उद्यानिकी विभाग के वरिष्ठ प्रबंधक श्री मृदुल गुप्ता, श्री संदीप नायडू, श्री शंकर एवं श्री राजेश शर्मा का विशेष योगदान रहा।
कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों ने यह संकल्प लिया कि वे ओजोन परत की सुरक्षा के लिए पर्यावरण अनुकूल गतिविधियों को अपने जीवनशैली में अपनाएंगे और भावी पीढ़ियों के लिए एक स्वच्छ और सुरक्षित वातावरण उपलब्ध कराने में योगदान देंगे।