सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निगमित समाजिक उत्तरदायित्व विभाग द्वारा 16 सितम्बर, 2025 को शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, कात्रो में नव निर्मित ‘बैडमिंटन कोर्ट’ सौंपा गया। इस अवसर पर महाप्रबंधक (सीएसआर) श्री शिवराजन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने कार्यवाहक प्राचार्य सुश्री ममता वैष्णव को उद्घाटन एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर औपचारिक रूप से ‘बैडमिंटन कोर्ट’ विद्यालय को समर्पित किया।
इस अवसर पर सरपंच (कात्रो) श्री जितेंद्र सोनी, उप सरपंच सुश्री पुष्पा साहू, उप महाप्रबंधक (सीएसआर) सुश्री अपर्णा चंद्रा, श्री कृष्ण कुमार साहू, श्री वैभव कुमार सिंह (आरईएस), विद्यालय की व्याख्याता सुश्री विजयलक्ष्मी, सुश्री रंजना, सुश्री स्मिता, सुश्री अर्चना, सुश्री सुषमा, सुश्री स्वाति, सुश्री सरला, सहायक (सीएसआर) श्री आशुतोष सोनी तथा कार्यालय सहायक (सीएसआर) श्री बुधेलाल सहित विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र उपस्थित थे।
मुख्य अतिथि श्री शिवराजन ने अपने संबोधन में कहा कि बैडमिंटन कोर्ट का निर्माण कात्रो क्षेत्र की आवश्यकता को देखते हुए किया गया है, यहाँ खेलों को विशेष प्राथमिकता दी जाती है। यह कार्य ग्रामीण अभियांत्रिकी सेवा द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि यह कोर्ट विद्यालय के लिए एक महत्वपूर्ण संपत्ति है तथा खिलाड़ियों को इसका जिम्मेदारीपूर्वक उपयोग करना चाहिए। श्री शिवराजन ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
अपने संबोधन में सरपंच श्री जितेंद्र सोनी ने कहा कि युवा इस राष्ट्र का भविष्य हैं और यह बैडमिंटन कोर्ट युवाओं को खेलों में उत्कृष्टता प्राप्त करने में मददगार सिद्ध होगा। उन्होंने कहा कि सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा निर्मित इस खेल इंफ्रास्ट्रक्चर से खिलाड़ियों में नई ऊर्जा का संचार हुआ है।
इस अवसर पर कार्यवाहक प्राचार्य सुश्री ममता वैष्णव ने कहा कि यह बैडमिंटन कोर्ट छात्रों के लिए बेहद फायदेमंद है और बीएसपी द्वारा निर्मित इस कोर्ट में अभ्यास करने के बाद छात्र बाहरी टूर्नामेंटों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं।
विद्यालय की छात्राएँ वर्षा, प्रीति साहू और तोमेश्वरी साहू ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि यह बैडमिंटन कोर्ट उन्हें अभ्यास के लिए एक निजी स्थान उपलब्ध कराता है और उनके खेल कौशल को निखारने का सुनहरा अवसर प्रदान करता है।