PM Modi 75th Birthday Gift Auction 2025: आपके पास भी मौका!

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश-विदेश से मिले गिफ्ट्स की सातवीं ऑनलाइन नीलामी शुरू हो चुकी है। मोदी जी के 75वें जन्मदिन (17 सितंबर) से लेकर 2 अक्टूबर तक चलने वाली इस नीलामी में आप भी हिस्सा ले सकते हैं।

बोली की शुरुआत सिर्फ ₹1700 से होती है, जबकि सबसे महंगा गिफ्ट तुलजा भवानी की मूर्ति है, जिसकी बेस प्राइस ₹1.03 करोड़ रखी गई है।
खास आकर्षण – पैरालंपिक 2024 के खिलाड़ियों के गिफ्ट्स भी नीलामी में शामिल हैं, जैसे सिल्वर मेडल विजेता निषाद कुमार और कांस्य पदक विजेता अजीत सिंह व सिमरन शर्मा के जूते।
इस नीलामी से जुटी पूरी राशि नमामि गंगे मिशन में जाएगी। अब तक पिछले छह चरणों से ₹50.33 करोड़ जमा किए जा चुके हैं।

कैसे लगाएं बोली?

  1. जाएं www.pmmementos.gov.in

  2. ‘Buyer Signup’ पर क्लिक कर रजिस्ट्रेशन करें।

  3. लॉगिन कर ‘Live Auctions’ सेक्शन में कैटलॉग देखें।

  4. पसंदीदा गिफ्ट पर बोली लगाएं।

  5. Highest Bidder बनने पर ऑनलाइन पेमेंट करें और गिफ्ट घर मंगवाएं।

मतलब साफ है—PM मोदी के गिफ्ट्स घर लाना सिर्फ गर्व की बात नहीं, बल्कि गंगा सफाई अभियान में सीधा योगदान भी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *