“टोक्यो में भिड़ेंगे नीरज बनाम नदीम! वर्ल्ड चैंपियनशिप में आज होगा जेवलिन का महामुकाबला” ⚡

Spread the love

India vs Pakistan in Athletics!
आज टोक्यो के जापान नेशनल स्टेडियम में होने वाला है बड़ा मुकाबला—
भारतीय स्टार नीरज चोपड़ा और पाकिस्तान के अरशद नदीम उतरेंगे वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के जेवलिन थ्रो में।

⚡ नीरज ग्रुप A में, नदीम ग्रुप B में — यानी दोनों का आमना-सामना सीधा फाइनल में ही संभव।
⚡ नीरज डिफेंडिंग वर्ल्ड चैंपियन हैं (2023, 88.17 मीटर गोल्ड)
⚡ नदीम डिफेंडिंग ओलिंपिक चैंपियन हैं (पेरिस 2024, 92.97 मीटर गोल्ड)
⚡ नीरज ने इसी स्टेडियम में 2020 टोक्यो ओलिंपिक का गोल्ड जीता था।

Records & Form:
✅ नीरज ने इसी साल पहली बार 90 मीटर पार किया – 90.23 मीटर (दोहा डायमंड लीग)
✅ नदीम सर्जरी के बाद वापसी कर रहे हैं, लेकिन एशियन चैंपियनशिप में 86.40 मीटर थ्रो के साथ गोल्ड ले चुके हैं।

किसको टक्कर देंगे?

  • जर्मनी के जुलियन वेबर (टॉप फॉर्म में, डायमंड लीग चैंपियन)

  • ग्रेनाडा के एंडरसन पीटर्स (2 बार वर्ल्ड चैंपियन)

  • त्रिनिदाद के केशहॉर्न वाल्कॉट (ओलिंपिक चैंपियन)

  • जापान के युता साकियामा (सीजन बेस्ट 87.16 मीटर)

क्वालिफाइंग नियम:
ऑटोमैटिक मार्क – 84.50 मीटर
हर खिलाड़ी को 3 मौके मिलेंगे
टॉप-12 एथलीट्स फाइनल में पहुंचेंगे

अब सबकी निगाहें होंगी नीरज बनाम नदीम पर। सवाल यही—
क्या नीरज फिर से वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करेंगे,
या नदीम करेंगे गोल्ड की बरसी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *