हफ्ते के तीसरे कारोबारी दिन बुधवार, 17 सितंबर को भारतीय शेयर बाजार हरे निशान में खुला। सेंसेक्स 300 अंक की मजबूती के साथ 82,700 के स्तर पर कारोबार कर रहा है, वहीं निफ्टी 100 अंक चढ़कर 25,300 पर पहुंच गया है।
सेंसेक्स के 30 में से 20 शेयर बढ़त में हैं जबकि 10 लाल निशान में कारोबार कर रहे हैं। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स, अल्ट्राटेक सीमेंट और ट्रेंट में तेजी देखने को मिल रही है। दूसरी ओर अडाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर और सन फार्मा में गिरावट दर्ज हुई।
निफ्टी के 50 शेयरों में से 35 में खरीदारी हावी है और 15 शेयरों में बिकवाली हो रही है। आईटी, ऑटो, मेटल, मीडिया और बैंकिंग इंडेक्स हरे निशान में हैं, जबकि फार्मा सेक्टर पर दबाव है।
IPO की रौनक: अर्बन कंपनी 63% ऊपर लिस्ट
ऑनलाइन होम सर्विस प्रोवाइडर अर्बन कंपनी का IPO निवेशकों के लिए शानदार साबित हुआ। इसका शेयर इश्यू प्राइस ₹103 के मुकाबले 57.5% की तेजी के साथ ₹162.25 पर लिस्ट हुआ और अब ₹168 पर कारोबार कर रहा है। कंपनी ने इस पब्लिक इश्यू से 1900 करोड़ रुपए जुटाने का लक्ष्य रखा है।
साथ ही, अभी दो और IPO खुले हैं—
-
VMS TMT लिमिटेड (सरिया बनाने वाली कंपनी): 17 से 19 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन, न्यूनतम निवेश ₹14,850।
-
Euro Pratik Sales Limited (वॉल डेकोरेशन व लेमिनेशन बिज़नेस): 16 से 18 सितंबर तक सब्सक्रिप्शन, न्यूनतम निवेश ₹14,820।
ग्लोबल मार्केट से मिले-जुले संकेत
एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.21% ऊपर, जबकि कोरिया का कोस्पी 0.98% नीचे है। हॉन्गकॉन्ग का हैंगसेंग 1.27% की तेजी पर और चीन का शंघाई कंपोजिट 0.41% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है।
अमेरिकी बाजार कल दबाव में रहे। 16 सितंबर को डाउ जोन्स 0.27% गिरकर 45,757 पर बंद हुआ, जबकि नैस्डेक और S&P 500 में मामूली गिरावट आई।
फेडरल रिजर्व की बैठक पर नज़र
आज अमेरिकी सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक है। अनुमान लगाया जा रहा है कि ब्याज दरों में 0.25% (25 बेसिस प्वाइंट) की कटौती हो सकती है। इससे अमेरिकी लोन सस्ते होंगे और महंगाई में राहत मिलेगी। साथ ही भारत जैसे उभरते बाजारों में अमेरिकी निवेश का प्रवाह बढ़ने की संभावना है।
निवेशकों की खरीदारी का सिलसिला जारी
16 सितंबर को विदेशी निवेशकों (FIIs) ने ₹308 करोड़ के शेयर खरीदे, वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने ₹1,518 करोड़ की नेट खरीदारी की।
सितंबर महीने में अब तक FIIs ने ₹10,204 करोड़ की बिकवाली की है, लेकिन DIIs ने ₹30,599 करोड़ के शेयर खरीदे।
अगस्त में FIIs ने ₹46,902 करोड़ के शेयर बेचे थे जबकि DIIs ने दोगुने से ज्यादा यानी ₹94,828 करोड़ की नेट खरीदारी की थी।
पिछला सत्र भी रहा था हरा
16 सितंबर को मंगलवार को बाजार में जोरदार तेजी देखने को मिली थी। सेंसेक्स 595 अंक चढ़कर 82,381 पर और निफ्टी 170 अंक बढ़कर 25,239 पर बंद हुआ था। उस दिन सेंसेक्स के 30 में से 28 शेयरों ने मजबूती दिखाई थी।