Team India Selection: धोनी के जिगरी आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा रेस में

Spread the love

टीम इंडिया की सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी में नए चेहरों की एंट्री हो सकती है। अजित अगरकर की अगुआई वाली मौजूदा कमेटी में एस शरथ और सुब्रतो बनर्जी का कार्यकाल पूरा होने वाला है। ऐसे में टीम इंडिया के पूर्व खिलाड़ी आरपी सिंह और प्रज्ञान ओझा जल्द ही चयनकर्ता बन सकते हैं।


आरपी सिंह का योगदान

आरपी सिंह ने 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे। 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 में भारत के लिए खेले और कुल 124 विकेट चटकाए। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ में उनका प्रदर्शन यादगार रहा है। दिसंबर में वह 40 साल के हो जाएंगे।


प्रज्ञान ओझा की उपलब्धियां

स्पिनर प्रज्ञान ओझा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 144 विकेट लिए, जिनमें 113 टेस्ट विकेट शामिल हैं। उनका आखिरी मैच सचिन तेंदुलकर की विदाई के अवसर पर खेला गया, जिसमें उन्होंने 10 विकेट लेकर सबका ध्यान खींचा। ओझा ने घरेलू क्रिकेट में हैदराबाद, बंगाल और बिहार का प्रतिनिधित्व किया।


चयन प्रक्रिया

बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी (CAC) ने आरपी और ओझा को आवेदन करने के लिए बुलाया है। CAC इंटरव्यू के बाद दोनों के नाम बीसीसीआई की एजीएम से मंजूरी पाएंगे। नए चयनकर्ताओं का कामकाज अगले महीने से शुरू होने की उम्मीद है।

सीनियर चयन पैनल में जगह पाने के लिए कई अन्य पूर्व खिलाड़ियों ने भी आवेदन किया है, जैसे:

  • प्रवीण कुमार

  • आशीष विंस्टन जैदी

  • शक्ति सिंह

बीसीसीआई की शर्तें:

  • उम्मीदवार के पास पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय या घरेलू अनुभव होना चाहिए।

  • रिटायरमेंट के बाद तय समय पूरा होना चाहिए।

  • पहले लंबे समय तक चयन समिति में न रहने का अनुभव होना चाहिए।

इन संभावित नियुक्तियों से टीम इंडिया के चयन पैनल में अनुभव और विशेषज्ञता बढ़ने की उम्मीद है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *