राजस्थान सरकार ने राज्य प्रशासनिक सेवा (RAS) अधिकारियों के तबादलों की नई सूची जारी कर दी है। मंगलवार देर रात जारी आदेश में 41 अधिकारियों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें कुछ रोचक बदलाव देखने को मिले।
तबादलों का खास विवरण
-
5 अधिकारियों के तबादले रद्द
सरकार ने जिन 5 अफसरों के तबादले रद्द किए, उनमें मधुलिका सींवर, निशा मीणा, शिप्रा जैन, राम सिंह राजावत और श्याम सुंदर बिश्नोई शामिल हैं। सोमवार को उनके लिए नए पदस्थापन आदेश जारी किए गए थे, जिन्हें अगले दिन रद्द कर दिया गया। -
एक दिन में दो बार तबादला झेलने वाले 13 अफसर
सोमवार को जिन अफसरों का स्थानांतरण हुआ, उन्हें मंगलवार को दूसरे स्थान पर भेजा गया। इसमें भुवनेश्वर सिंह चौहान, तुलिका सैनी, अनिल कुमार पालीवाल, प्रिया भार्गव, ओम प्रभा, एकता काबरा, जयपाल सिंह राठौड़, अरशदीप बराड़, सुनील कुमार झिंगोनिया, कुसुमलता चौहान, जोगेंद्र सिंह, प्रीति चक और अश्विन के पंवार शामिल हैं।
प्रमुख तैनाती और पदस्थापन
-
मेघना चौधरी – अतिरिक्त महानिरीक्षक, पंजीयन एवं मुद्रांक (प्रशासन), अजमेर
-
भुवनेश्वर सिंह चौहान – बालोतरा में अतिरिक्त जिला कलेक्टर
-
तुलिका सैनी – राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड, जयपुर में संयुक्त सचिव
-
प्रिया भार्गव – एनएचएम, जयपुर की परियोजना निदेशक
-
अनिल कुमार पालीवाल – एमबीएम विश्वविद्यालय, जोधपुर में रजिस्ट्रार
इसके अलावा, कई उपखंड अधिकारी (SDM) और विकास प्राधिकरणों के उपायुक्त स्तर के पदों पर भी बदलाव किए गए।
प्रशासनिक अस्थिरता का संकेत
बार-बार के आदेशों में बदलाव प्रशासनिक अस्थिरता को दर्शाते हैं। आगामी दिनों में यह देखना दिलचस्प होगा कि ये फेरबदल प्रशासन और राज्य के कामकाज पर किस तरह का असर डालते हैं।