सेल-भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने 17 सितम्बर 2025 को भिलाई इस्पात संयंत्र के विभिन्न विभागों का भ्रमण कर विश्वकर्मा पूजा में सम्मिलित हुए। इस दौरान उनके साथ संयंत्र के कार्यपालक निदेशक (परियोजनाएं) श्री एस मुखोपाध्याय, कार्यपालक निदेशक (सामग्री प्रबंधन) श्री ए के चक्रवर्ती, कार्यपालक निदेशक (वित्त एवं लेखा) श्री प्रवीण निगम, कार्यपालक निदेशक (मानव संसाधन) श्री पवन कुमार, कार्यपालक निदेशक (खदान) श्री बिपिन कुमार गिरी, कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) श्री राकेश कुमार, कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रविन्द्रनाथ एम, कार्यकारी कार्यपालक निदेशक (रावघाट) श्री अरुण कुमार तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।
संयंत्र भ्रमण का प्रारंभ करते हुए निदेशक प्रभारी श्री चित्त रंजन महापात्र ने निदेशक प्रभारी सचिवालय, सी एंड आईटी विभाग में विश्वकर्मा पूजा में भाग लेकर एचआरडी, परियोजना, एसईडी, सामग्री प्रबंधन, एमआरडी, प्लेट मिल, एसएमएस-2, आरईडी व एलडीसीपी, इलेक्ट्रिकल, ओएचपी ए तथा सिंटर प्लांट-3 विभागों में जाकर पूजा-अर्चना की व सयंत्र बिरादरी को बधाई प्रेषित की|
इसके उपरांत कार्यपालक निदेशकों व अन्य वरिष्ठ अधिकारीगण के साथ श्री महापात्र ने कोक ओवन विभाग, उपयोगिताएं, ब्लास्ट फर्नेस, पीएनबीएस, पर्यावरण प्रबंधन, आई एंड ए, एसएमएस-3, आरसीएल, सीईडी, सर्विसेस, यूआरएम, आरएसएम, एमडब्ल्यूआरएम, बीआरएम तथा फायर ब्रिगेड विभागों की विश्वकर्मा पूजा में उपस्थित होकर भगवान विश्वकर्मा से संयंत्र के उज्जवल भविष्य की कामना की और प्रचालन प्रक्रिया का अवलोकन किया। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देते हुए संयंत्र की सतत प्रगति, उत्पादन में उत्कृष्टता तथा सुरक्षित कार्यस्थल सुनिश्चित करने की आवश्यकता पर बल दिया।
निदेशक प्रभारी ने संयंत्र में कार्यरत सभी कर्मचारियों के समर्पण और मेहनत की सराहना करते हुए कहा कि आप सभी के योगदान से ही उत्पादन एवं गुणवत्ता में निरंतर वृद्धि संभव है। उन्होंने सभी कर्मचारियों को विश्वकर्मा जयंती की बधाई देते हुए कहा कि कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों का पालन करें तथा कार्य क्षेत्र में बेहतर वातावरण बनाएं।
इसके साथ ही नगर सेवाएँ, सामग्री प्रबंधन आदि संयंत्र के नॉन-वर्क्स क्षेत्र के कार्यालयों व जेएलएन चिकित्सालय एवं अनुसंधान केंद्र में भी कर्मचारियों ने पूजा-अर्चना कर भगवान विश्वकर्मा से संयंत्र की प्रगति, सुरक्षा और समृद्धि की प्रार्थना की। साथ ही भिलाई महिला समाज के सेक्टर-1 स्थित मसाला-साबुन व स्टेशनरी इकाई में भी पदाधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा पूजा-अर्चना की गयी।