महिलाओं में उत्तम स्वास्थ्य तथा सजगता में वृद्धि कर एक सशक्त समाज और राष्ट्र के निर्माण की परिकल्पना को साकार रूप देने हेतु केन्द्र सरकार द्वारा 17 सितम्बर से 02 अक्टूबर 2025 तक स्वस्थ नारी, सशक्त परिवार अभियान मनाया जा रहा है। इसी के अंतर्गत 17 सितम्बर 2025 को कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रविन्द्रनाथ एम ने भिलाई इस्पात संयंत्र के मुख्य चिकित्सालय जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय एवं अनुसंधान केन्द्र, सेक्टर-9 में मुख्य चिकित्सा अधिकारी (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ के ठाकुर, डॉ विनीता द्विवेदी, डॉ सौरभ मुखर्जी, डॉ उदय कुमार की उपस्थिति में दीप प्रज्वलन कर इस अभियान का शुभारम्भ किया।
इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं) डॉ रविन्द्रनाथ एम ने चिकित्सालय के समस्त डॉक्टरों और नर्सिंग स्टाफ के सदस्यों को विश्वकर्मा पूजा की बधाई देते हुए केन्द्र सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की इस पहल की सराहना की एवं कहा कि यह पहल महिलाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम सिद्ध होगा। नारी के उत्थान के परिदृश्य से देश के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस पर राष्ट्रीय स्तर पर इस अभियान का शुभारम्भ किया गया है। डॉ रविन्द्रनाथ ने कहा कि महिलाएं, घर का केन्द्र होती हैं व एक स्वस्थ और सशक्त महिला ही परिवार को सही दिशा देकर समाज के निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान देती है। अतः महिलाओं को अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना होगा। उन्होंने इस अभियान की आवश्यकता पर प्रकाश डालते हुए महिला सशक्तिकरण के लिए किए जा रहे प्रयासों को रेखांकित किया और इस अभियान की सफलता हेतु शुभकामनाएँ प्रेषित कीं।
कार्यक्रम में चर्म एवं असंकरणी रोगों से संबंधित जानकारी अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ. पी. मर्सी द्वारा प्रदान की गई व एडीशनल सीएमओ डॉ. मनीषा कांगो ने सिकल सेल से संबंधित जानकारी दी। वहीं डॉ. पूजा सियाल द्वारा उच्च रक्तचाप, मधुमेह तथा सिकल सेल के संबंध में महिलाओं को जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं की हीमोग्लोबिन स्तर व सिकल सेल की जांच की गई। स्वास्थ्य जांच करने के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य पर परामर्श, संतुलित आहार, नियमित जांच और आत्म-देखभाल के महत्व से अवगत कराया गया। इस अभियान के तहत महिलाओं को स्वास्थ्य जांच, पोषण संबंधी परामर्श, स्वच्छता के उपाय, मानसिक स्वास्थ्य, मातृत्व देखभाल की जानकारी प्रदान की जाएगी। उल्लेखनीय है कि चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग द्वारा ‘निक्षय मित्र’ टी बी उन्मूलन, मिशन लक्ष्मी, महिला सुरक्षा के लिए भी विशेष अभियान चलाए जा रहे हैं।
कार्यक्रम में महाप्रबंधक (एम एंड एचएस) श्री शाहिद अहमद, अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा अधिकारी (एम एंड एचएस) डॉ संबिता पंडा, डॉ मनीषा कांगो व डॉ पी मर्सी, एसीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ. संतोष नशीने, डॉ. अन्नपूर्णा, विभागाध्यक्ष डॉ. सोनाली त्रिवेदी, सीनीयर कंसल्टेंट (एम एंड एचएस) डॉ. नीना गुहा, डिप्टी सीएमओ (एम एंड एचएस) डॉ. प्राची मेने, कंसल्टेंट (एम एंड एचएस) डॉ. दीपक दाशमोहापात्र, साइकियाट्रिस्ट डॉ. राहुल, उप प्रबंधक सुश्री शैला अब्राहम, सहायक प्रबंधक अनुजा सक्सेना सहित चिकित्सालय के अन्य अधिकारी व कर्मचारीगण, नर्सिंग स्टाफ, नर्सिंग स्टूडेंट्स तथा हॉस्पिटल अटेंडेंट्स ने बड़ी संख्या में इस कार्यशाला में अपनी भागीदारी दी।
कार्यक्रम का संचालन सहायक प्रबंधक श्रीमती लता मिश्रा ने किया। इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में महाप्रबंधक श्री शाहिद अहमद, सहायक महाप्रबंधक श्री अब्दुल हक सहित श्री लक्ष्मीनारायण त्रिपाठी, सुश्री रेजी, सुश्री बीना तथा टेक्नीशियन सुश्री गुंजन और श्री शुभम का उल्लेखनीय योगदान रहा।
17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2025 तक चलने वाले इस अभियान की रूपरेखा स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय तथा सेल कॉर्पोरेट ऑफिस द्वारा दिए गए निर्देशानुसार तय की गई है।