भिलाई विद्यालय में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस का आयोजन

Spread the love

भिलाई इस्पात संयंत्र द्वारा संचालित समस्त विद्यालयों के इको क्लब के तत्वावधान में 16 सितम्बर 2025 को अंतरराष्ट्रीय विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस 2025 मनाया गया। इस वर्ष का विषय “फ्राम साइंस टू ग्लोबल एक्शन” (ओजोन परत को बचाने के लिए वैज्ञानिक खोजों और शोधों को वैश्विक स्तर पर ठोस कार्यवाही में बदलना) रखा गया है।

इस अवसर पर बीएसपी सम्बद्ध विद्यालयों सेक्टर 1, 2, 6, 7, 9, 10, 11, हिर्री माइंस, रूआबांधा आदि में ओजोन परत संरक्षण पर केन्द्रित चार्ट, मॉडल, स्लोगन, निबंध, भाषण, प्रश्नोत्तरी और जागरूकता रैली जैसे कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी कड़ी में बीएसपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेक्टर-2 में आयोजित अन्तर-सदन स्लोगन,निबंध, भाषण, प्रश्नोत्तरी, ड्रार्ईंग एवं पेंटिंग प्रतियोगिताओं में छात्र-छात्राओं ने बड़ी संख्या में उत्साहपूर्वक भाग लिया।

इको क्लब सदस्य पवन कल्याण ने ओज़ोन परत के संरक्षण, संवर्धन तथा उपयोगिता पर उत्कृष्ट भाषण प्रस्तुत कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं सोनम देवांगन ने द्वितीय स्थान और रितिका साहू ने भाषण प्रतियोगिता में तृतीय स्थान प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियोगिता में हंसिका पाल ने प्रथम स्थान, सोनिया ने द्वितीय स्थान और के. अक्षया ने तृतीय स्थान प्राप्त किया तथा सांत्वना पुरस्कार कोमल ने प्राप्त किया।

स्लोगन प्रतियोगिता में दिव्या उपाध्याय प्रथम, गौरव कुमार द्वितीय, रूद्र सिंह तृतीय तथा चंदन यादव ने चतुर्थ स्थान हासिल किया। वहीं खुशी कुमारी और संजना साव ने ओज़ोन परत संरक्षण पर आकर्षक मॉडल प्रस्तुत किया। प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता में संजना साव ने प्रथम स्थान, चंदन यादव ने द्वितीय स्थान, पवन कल्याण ने तृतीय स्थान तथा रूद्र सिंह ने चतुर्थ स्थान प्राप्त किया।

इस अवसर पर सभी छात्र-छात्राओं को ओजोन परत के संरक्षण हेतु शपथ दिलाई गयी। प्राचार्य श्री विजय सिंह पवार ने झंडी दिखाकर ओज़ोन परत संरक्षण रैली को रवाना किया। यह रैली इको क्लब प्रभारी सुनीता अनिल, संगीता मिश्रा और फातहीन के मार्गदर्शन में नगर के विभिन्न मार्गों से होते हुए भिलाई विद्यालय परिसर में समाप्त हुई। रैली में विद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं तथा शिक्षकों ने भाग लिया। जागरूकता रैली के दौरान पोस्टर और  नारों के माध्यम से छात्र-छात्राओं ने ओज़ोन परत तथा पर्यावरण संरक्षण की आवश्यकता के प्रति जन-जन में चेतना और सहभागिता का संदेश पहुँचाने का प्रयास किया।

कार्यक्रम के आयोजन में प्राचार्य श्रीमती सुमिता सरकार, श्रीमती रूबी बर्मन रॉय, श्री विजय सिंह पवार, श्रीमती उर्वशी साहू, श्री आर.के.चौबे, प्रधानाचार्य श्रीमती रेखा पांडे, श्री पंच राम साहू, श्री दिनेश पांडे, श्रीमती संगीता सागर, श्री विमल टहनगुरिया एवं इको क्लब प्रभारियों ने विशेष सहयोग प्रदान किया|  कार्यक्रम में सरिता शाक्या, सजीथा, वंदना सोनवाने, परवेज, सतीश मिश्रा, गोवर्धन, मनीषा, नेहा, भावना, पद्मावती, विशाखा, एस के साहू, ,डी के साहू सहित सभी शिक्षक उपस्थित रहे।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *