*किशोर नगर नवदुर्गा उत्सव समिति का पुनर्गठन श्री मालवीय, यादव अध्यक्ष एवं श्री लाड, चतुर्वेदी, पालीवाल सचिव नियुक्त*

Spread the love
*प्रति रात्रि गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की होगी आकृषक प्रस्तुतियां*
खंडवा। किशोर नगर श्री हनुमान वाटिका स्थित श्री मनोकामनेश्वर हनुमान मंदिर प्रांगण में किशोर नगर रहवासी संघ के तत्वावधान में 27 वें वर्ष भी शक्तिदात्री मां नवदुर्गा जी का अश्विन नवरात्र उत्सव श्रद्धा पूर्वक 22 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक मनाये जाने हेतु मंगलवार को रात्रि में एक बैठक आयोजित कर किशोर नगर रहवासी संघ नवदुर्गात्सव समिति का पुर्नगठन किया गया। पर्व के दौरान प्रति रात्रि गरबा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों की आकृषक प्रस्तुतियां होंगी। यह जानकारी देते हुए संघ एवं उत्सव समिति प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि समिति का पुर्नगठन संघ अध्यक्ष पं. प्रेमनारायण तिवारी की अध्यक्षता, पं. मनोज उपाध्याय एवं सुनील सोमानी की विशेष आतिथ्य में सर्वसहमति से हुआ। उत्सव समिति के संरक्षक के पद विजय प्रकाश पाठक, महेंद्र गुप्ता,‌  विवेक जोशी, रमेशचंद्र साकल्ले, निक्की छाबड़ा,अध्यक्ष सोहनलाल मालवीय, राजेश यादव, उपाध्यक्ष हीरालाल पटेल, प्रदीप तिवारी, अभिमन्यु चौहान, सचिव शिवनारायण लाड, राजू चतुर्वेदी, अनिल पालीवाल, सहसचिव सतीश तिवारी, गणेश मालवीय, बीएस व्यास, कोषाध्यक्ष श्रीराम कुशवाहा, शिवनारायण लाड, शुभम कुलकर्णी, समिति के प्रचार प्रसार का भार प्रवक्ता निर्मल मंगवानी को सौंपा गया। सांस्कृतिक सचिव आशीष अग्रवाल, दिनेश बरोले, चाहत दुबे, प्रवीण मिश्रा, वैभव अत्रे, राकेश डोगरे, चाहत दुबे, दुर्गेश तिवारी, आदि, आरती संयोजक दीपक तांबट, मनोज जोशी, अशोक तिवारी, मातृशक्ति कार्यकारणी कुसूम तिवारी, रजनी चंदानी, पुष्पा पांडे, गायत्री व्यास, जानकी अग्रवाल, निशा दुबे, किरन दुबें, सरिता गुहिया कुशवाह भाभी, माया सरावगी, माया राठौर, सुनिता चौरे आदि हैं। वही नवदुर्गा सुरक्षा समिति, मार्गदर्शक मंडल, युवा शक्ति संगठन युवा कार्यकारिणी सदस्य समिति सहित अन्य समिति गठित कर कार्यभार सौपा गया। नवरात्र का उत्सव पं. मनोज उपाध्याय के दिशा निर्देश में आयोजित होगा। आयोजन के दौरान मातृशक्ति व्दारा प्रति रात्रि 8 से 10 बजे तक होने वाले पारंपरिक गरबा एवं आकर्षक मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम होगें। बैठक में पूनम मालाकार, आरके चौरे, आनंद चौरे, मनोहर चंदानी, पं. प्रेमनारायण तिवारी, रितेश मिश्रा, मुकेश बाथम, दिलीप दुबे, नितिन पाल, पवन यादव, निर्मल मंगवानी, भीमसिंह दरबार, विनय पगारें, पं. राम उपाध्याय, राम बाथम, दीपक शर्मा, गोलू पांडे, शुभम काजले, अविनाश पाठक आदि सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रवासी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *